मॉर्गन स्टेनली ने ने इस शेयर के लिए 'ओवरवेट' रेटिंग दी है
मॉर्गन स्टेनली की रेटिंग की वजह से बजाज हाउसिंग के शेयर में दिखी रैली
मॉर्गन स्टेनली ने 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ टार्गेट प्राइस 970 रुपये किया
राज एक्सप्रेस। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में सप्ताह के पहले दिन तेजी देखने को मिली है। आज के दिन यह शेयर 14 फीसदी से अधिक उछाल देखने को मिली। आज की तेजी की कई वजहें हैं, लेकिन इसमें सबसे प्रमुख वजह मॉर्गन स्टेनली की रेटिंग रही है। मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर के लिए 'ओवरवेट' रेटिंग दी है। इसके साथ ही इसका टारगेट प्राइस 970 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह टारगेट प्राइस, शुक्रवार 28 मार्च को बीएसई पर शेयर के बंद भाव 629.30 रुपये से 54 प्रतिशत ज्यादा है।
मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में अभी और ऊपर जाने की सभी संभावनाएं मौजूद हैं। इसके अलावा कंपनी की बेहतर हो रही एसेट क्वालिटी को देखते हुए रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स और इक्रा ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के लिए लॉन्ग टर्म रेटिंग को अपग्रेड करके 'एएप्लस' कर दिया है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर आज सुबह 9.15 बजे बीएसई पर तेजी में 657.45 रुपये पर खुला। यह शेयर बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद पिछले बंद भाव से 14.47 प्रतिशत उछाल दर्ज करते हुए 720.40 रुपये के हाई पर जा पहुंचा।
अगर शेयर 20 प्रतिशत उछल कर 755.15 रुपये पर जा पहुंचा, तो इसमें अपर सर्किट लग जाएगा। पिछले एक साल में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर ने अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। एक साल में इस शेयर में 40 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पिछले तीन माह में शेयर 20 प्रतिशत नीचे आ गया है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का ग्रॉस एनपीए दिसंबर 2023 के आखिर में 1.73 फीसदी रहा है। केयर रेटिंग ने कंपनी की रेटिंग को 'एए' से बढ़ाकर 'एएप्लस' कर दिया है। साथ ही आउटलुक को भी 'पॉजिटिव' से 'स्टेबल' कर दिया है।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का ग्रॉस एनपीए रेशियो दिसंबर 2023 के आखिर में 1.73 प्रतिशत था। आईसीआरए ने कंपनी की डेट इंस्ट्रूमेंट रेटिंग को आईसीआरए एए (पॉजिटिव) से बढ़ाकर आईसीआरए एए+ (स्टेबल) कर दिया है। डिस्क्लेमर: यह समाचार केवल सूचना के लिए प्रकाशित किया गया है। यह निवेश की सलाह बिल्कुल नहीं है। राज एक्सप्रेस अपने पाठकों को निवेश की सलाह नहीं देता। शेयर मार्केट में निवेश अत्यन्त जोखिमों के अधीन है। हमारी सलाह है निवेश सलाहकार की राय के आधार पर ही शेयर बाजार में पैसे लगाएं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।