जापान, दुनिया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज सोमवार 23 मई को टोक्यो क्वाड शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो (Tokyo) पहुंचे। यहां पहुंच कर PM मोदी ने वह उपस्थित लोगों से मुलाकात करने की जानकारी अपने सोशल मीडिया द्वारा पोस्ट शेयर करके दी। इन्हीं लोगों में जापानी कपड़ों के ब्रांड यूनीक्लो (Uniqlo) के सीईओ (CEO) भी शामिल थे। इस मुलाकात से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि, PM मोदी अब भारत में कपड़ा निर्माण क्षेत्र को देश में बढ़ाने का मन बना रहे हैं।
PM मोदी की Uniqlo के CEO से मुलाकात :
दरअसल, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे। वहां उन्होंने जापानी कपड़ों के ब्रांड यूनीक्लो (Uniqlo) की पितृ कंपनी फास्ट रिटेलिंग के CEO तदाशी यानाई से मुलाकात कर भारत में कपड़ा निर्माण क्षेत्र में निवेश के अवसरों को लेकर बातचीत की। इस चर्चा से जुड़ी जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि, ‘‘भारत के कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनीक्लो की पितृ कंपनी फास्ट रिटेलिंग के सीईओ तदाशी यानाई से मुलाकात की। भारत में यूनीक्लो की बढ़ती उपस्थिति और PLI योजना के तहत भारत में कपड़ा निर्माण के लिए निवेश के अवसरों पर चर्चा की।’’
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी दी जानकारी :
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी में कहा गया है कि, ‘‘जहां यानाई ने भारत के लोगों के उद्यमशीलता की सराहना की, वहीं मोदी ने उनसे कपड़ा क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए पीएम-मित्र योजना में भाग लेने को कहा।’’ बताते चलें, पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री भारत को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की तरफ अपना रुझान दिखा रहे है। वह जिस भी देश में जाते है, वहां भारत को किसी न किसी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए चर्चा करते नज़र आते हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी दी जानकारी :
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी में कहा गया है कि, ‘‘जहां यानाई ने भारत के लोगों के उद्यमशीलता की सराहना की, वहीं मोदी ने उनसे कपड़ा क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए पीएम-मित्र योजना में भाग लेने को कहा।’’ बताते चलें, पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री भारत को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की तरफ अपना रुझान दिखा रहे हैं। वह जिस भी देश में जाते हैं, वहां भारत को किसी न किसी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए चर्चा करते नज़र आते हैं।
PM-MITRA पार्क योजना :
बताते चलें, देश में हाल ही में PM-MITRA पार्क योजना शुरू की गई थी। इस प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM-MITRA) पार्क योजना का मकसद केंद्र और राज्य सरकार के स्वामित्व वाली एक विशेष उद्देश्यीय कंपनी (SPV) और सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के माध्यम से टेक्सटाइल पार्क का विकास करना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।