गणतंत्र दिवस के अगले दिन फिर बढ़ी पेट्रोल -डीजल की कीमतें Social Media
व्यापार

गणतंत्र दिवस के अगले दिन फिर बढ़ी पेट्रोल - डीजल की कीमतें

आज पेट्रोल की कीमत में अधिकतम 25 पैसे और डीजल की कीमत में अधिकतम 25 पैसे तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस प्रकार महीनेभर में पेट्रोल में 2.59 रुपये और डीजल में 2.35 रुपये प्रति लीटर की बढ़त दर्ज की गई।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। यदि आप देश के महानगरों में रहते हैं और आप एक वाहन चालक हैं तो, जान लें यह खबर क्योंकि, पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से वाहन चालक पहले ही परेशान हैं। वहीं, आज एक बार फिर पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। इतना ही नहीं नए साल के पहले महीने में अब तक 8 से 10 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। देश में लॉकडाउन के बाद से पहले ही थोड़ा आर्थिक मंदी का माहौल है ऊपर से अब पेट्रोल-डीजल की कीमतें लोगों की परेशानी का कारण बन रही हैं।

पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा :

बताते चलें, पेट्रोल-डीजल की कीमतें साल के पहले महीने में अब तक कई बार बढ़ चुकी हैं। बीच के कई दिन तो यह कीमतें लगातार बढ़ी हैं। वहीं, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई उसके बाद आज अगले दिन भी कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही है। आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसमें पेट्रोल की कीमत में अधिकतम 25 पैसे की और डीजल की कीमत में अधिकतम 25 पैसे तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस प्रकार इस पूरे महीने में पेट्रोल की कीमतों में 2.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें में 2.35 रुपये प्रति लीटर की बढ़त दर्ज की गई। आज देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की प्रति लीटर की कीमतें।

बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतें :

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें - 86.30 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में पेट्रोल की कीमतें - 92.86 रुपये रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें - 88.82 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें - 87.69 रुपये प्रति लीटर

बड़े शहरों में डीजल की कीमतें :

  • दिल्ली में डीजल की कीमतें - 76.48 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में डीजल की कीमतें - 83.30 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में डीजल की कीमतें - 81.71 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में डीजल की कीमतें - 80.08 रुपये प्रति लीटर

क्यों बढ़ती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें ?

हर किसी के दिमाग में यह सवाल जरूर उठता है कि, भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार क्यों बढ़ रही हैं। तो आपको बता दें, इसके दो मुख्य कारण हैं,

  • भारत में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगने वाला टैक्स

  • डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी

आपको बता दें कि, भारत में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीलर कमीशन की कीमत शामिल रहती हैं। इस सबके आधार पर प्रतिदिन 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ती हैं। इसके अलावा ज्ञात हो कि, हर दिन पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें तय की जाती हैं। इस दौरान इन कीमतों में कमी या बढ़ोतरी दोनों हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT