आईएचसीएल ने कहा यह गंभीर मामला, ग्राहकों के डेटा की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता।
आईएचसीएल के प्रवक्ता ने बताया डैनकुकीज नाम के अपराधी ने लगाई है डेटा बेस में सेंध।
राज एक्सप्रेस। टाटा समूह के स्वामित्व वाले ताज होटल समूह के डेटा उल्लंघन के मामले में लगभग 15 लाख लोगों की पर्ननल जानकारी डार्क वेब पर 5000 डॉलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। लोगों की निजी जानकारी का यह डेटा 2014 से 2020 के बीच का है। अंग्रेजी मीडिया में प्रकाशित एक खबर में दावा किया गया है कि नवंबर में लगभग 15 लाख लोगों से जुड़ी निजी जानकारी को चोरी कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ताज होटल डेटाबेस से 15 लाख यूजर्स के पर्सनल डेटा में सेंध लगाई गई है। चोरी किया गया यह डेटा डार्क वेब पर 5,000 डॉलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बीच, टाटा समूह के द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने अपने बयान में बताया है कि वह डेटा उल्लंघन से जुड़े दावों की जांच कर रही है।
आईएचसीएल के प्रवक्ता ने बताया कि डैनकुकीज नाम से जाना जाने वाले अपराधी ने संपूर्ण डेटासेट, एड्रेस, मेंबरशिप आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य पर्सनल पहचान योग्य जानकारी के लिए 5,000 डॉलर की मांग की है। आईएचसीएल ने कहा हमें किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली है जो सीमित ग्राहक डेटा सेट पर कब्जे का दावा कर रहा है। वह गैर-संवेदनशील प्रकृति का है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा हमारे ग्राहकों के डेटा की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। प्रवक्ता ने कहा हम दावे की जांच कर रहे हैं। हमने इस संबंध में अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
आईएचसीएल ने कहा साइबर सुरक्षा निगरानीकर्ता और इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम को उल्लंघन के बारे में जानकारी है। बता दें कि आईएचसीएल ताज, सेलेक्शन्स, विवांता और जिंजर सहित अन्य के तहत कई हॉस्पिटैलिटी प्रॉपर्टीज का संचालन करता है। आईएचसीएल के पास 263 होटलों का पोर्टफोलियो है, जिनमें 4 महाद्वीपों, 12 देशों और 100 से अधिक स्थानों पर वैश्विक स्तर पर 75 निर्माणाधीन हैं। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड बाजार पूंजीकरण के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी आतिथ्य कंपनी है। ताज होटल्स के डेटा में सेंधमारी की खबर आने के बाद कंपनी के शेयरों में बीएसई और एनएसई पर गिरावट देखने को मिली है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।