RBI ने धोखाधड़ी मामले में घिरी संबंध फिनसर्व सहित 6 NBFC का लाइसेंस रद्द किया। - सांकेतिक तस्वीर Syed Dabeer Hussain - RE
पसर्नल फ़ाइनैन्स

RBI ने धोखाधड़ी मामले में घिरी संबंध फिनसर्व सहित 6 NBFC का लाइसेंस रद्द किया

कुल 7 गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी/NBFCs) ने अपने सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन को आरबीआई के समक्ष सरेंडर कर दिया है।

Author : Neelesh Singh Thakur

हाइलाइट्स –

  • लाइसेंस रद्द करने शोकॉज जारी

  • आरोपी NBFC को बताना था कारण

  • 7 गैर NBFCs ने लाइसेंस किए सरेंडर

राज एक्सप्रेस (Raj Express)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने घोटाले के आरोपों में घिरी संबंध फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड सहित 6 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी/NBFC) यानी गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के लाइसेंस रद्द करने का निर्णय किया है।

इनके नाम शामिल -

संबंधित छह NBFC में कार्टल फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Cartel Finance & Investment Private Limited), आलमगिर मोटर फाइनेंस लिमिटेड (Alamgir Motor Finance Limited), नौ-निध फाइनेंस लिमिटेड (Nau-Nidh Finance Limited), किम इनवेस्टमेंट लिमिटेड (Kim Investment Limited), संबंध फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड (Sambandh Finserve Private Limited) और बीटीएल होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BTL Holding Company Limited) का नाम शामिल है।

आपको बता दें आरबीआई ने संबंध फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड का लाइसेंस रद्द करने के लिए कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

अधिक पढ़ने शीर्षक को स्पर्श/क्लिक करें –

इसलिए मांगा जवाब -

धोखाधड़ी के मामलों में घिरी संबंध फिनसर्व की नेटवर्थ लाइसेंस के लिए जरूरी न्यूनतम स्तर से नीचे जाने से आरबीआई ने शोकॉज नोटिस जारी किया था।

संबंध फिनसर्व की वित्तीय स्थिति खराब होने और उससे उबरना मुश्किल देख RBI ने संबंध फिनसर्व के लाइसेंस को रद्द करने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

धोखे के आरोप में MD गिरफ्तार -

धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए संबंध फिनसर्व के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ दीपक किंदू को इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू/EOW) अर्थात आर्थिक अपराध शाखा की चेन्नई शाखा ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें संबंध फिनसर्व ने NBFC-MFI के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी दी है।

7 NBFC ने त्यागे लाइसेंस -

आरबीआई आधारित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुल 7 गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी/NBFCs) ने अपने सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन को आरबीआई के समक्ष सरेंडर कर दिया है।

अधिक पढ़ने शीर्षक को स्पर्श/क्लिक करें –

इन्होंने किया लाइसेंस सरेंडर -

एनबीएफसी लाइसेंस सरेंडर करने वालों में यह नाम प्रमुख हैं। इनमें CLSA इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (CLSA India Finance Pvt Ltd), अल्टिको कैपिटल इंडिया लिमिटेड (Altico Capital India Ltd), हेलियोस फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड (Helios Finserve Pvt Ltd), जीपीएल फाइनेंस लिमिटेड (GPL Finance Ltd), प्रमानंद कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (Pramanand Commercial Pvt Ltd), अमनदीप ट्रांसपोर्ट एंड लीजिंग इंडिया लिमिटेड (Amandeep Transport & Leasing India Limited) और सुभद्रा इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (Subhadra Investments Private Limited) का नाम शामिल है।

डिस्क्लेमरआर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT