People's Bank of China invested in ICICI Bank Syed Dabeer -RE
व्यापार

'बायकॉट चाइना' के बीच चीन के पीपल्स बैंक ने ICICI बैंक में किया निवेश

भारत में बॉयकॉट चाइना मुहीम के बीच चीन के पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (Central Bank of China) की भारत के प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की खबर सामने आई है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत और चीन की सीमा पर विवादों के चलते एक तरफ तो पूरे भारत में चीन और चीनी प्रोडक्ट का बहिष्कार किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ बॉयकॉट चीन मुहिम के बीच चीन के पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (Central Bank of China) की भारत के प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की खबर सामने आई है। बताते चलें, इस निवेश में पीपल्स बैंक ऑफ चाइना म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों सहित 357 संस्थाए भी निवेशकों में शामिल हैं।

चीन के केंद्रीय बैंक ने किया ICICI बैंक में निवेश :

बताते चलें, पीपल्स बैंक ऑफ चाइना द्वारा ICICI बैंक के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) ऑफर में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। गौरतलब है कि, बीते साल चीन के पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने भारत के प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक में निवेश किया था परंतु, तब इस निवेश को लेकर काफी बवाल मच गया था और लोगों ने HDFC बैंक का जैम कर विरोध भी किया था लेकिन इस बार हालत ऐसे नजर नहीं आरहे है, उल्टा सलहकारों का कहना है कि, यह भारत के लिए फायदे का सौदा है और इससे देशहित को कोई खतरा नहीं है।

QI प्लेसमेंट के जरिए किया निवेश :

बताते चलें, चीन के पीपल्स बैंक द्वारा ICICI में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल (QI) प्लेसमेंट के जरिए 15 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इसके अलावा ICICI के अन्य विदेशी निवेशकों में सिंगापुर की सरकार, मॉर्गन इनवेस्टमेंट, सोसाइटे जनराले आदि शामिल हैं। बता दें, ICICI बैंक द्वारा अपना टारगेट पूरा करने के लिए पूंजी जुटाने के लिए संस्थागत निवेशकों से निवेश पाने की कोशिश की थी। बैंक की इसी कोशिश के चलते ही बैंक का टारगेट पिछले हफ्ते ही पूरा हो गया था।

HDFC बैंक में निवेश पर बवाल :

बताते चलें, चीन के पीपल्स बैंक द्वारा बीते साल के मार्च में भारत के HDFC बैंक में निवेश किया था। जिसके बाद काफी बबाल मचने के बाद सरकार ने चीन और अन्य पड़ोसी देशों को लेकर विदेशी पोर्टफोलियो निवेश के नियम में सख्ती बरतने का ऐलान किया था। सरकार के इस फैसले के बाद में चीन के बैंक ने HDFC बैंक में अपना निवेश 1% से कम कर दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT