Paytm Mall denies Data Hack Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Paytm Mall ने सुरक्षा चूक न मिलने की जानकारी दी

अमेरिका की एक 'साइबल' नाम की साइबर रिसर्च फर्म द्वारा किये दावे पर हाल ही में Paytm की ई-कॉमर्स यूनिट "Paytm Mall" द्वारा एक बयान जारी कर सुरक्षा चूक न मिलने से जुड़ी अहम् जानकारी दी गई है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जब से डिजिटल ट्रांजेक्शन को मोदी सरकार का बढ़ावा मिला है, तब से बहुत से पेमेंट ऐप मार्केट में आए हैं। कई बैंकों और कंपनियों ने अपनी अपनी ऑनलाइन पेमेंट ऐप लांच कर दी है। इन्ही में से एक है, "Paytm" भी है। हालांकि, डिजिटल पेमेंट के चलते ऑनलाइन घोखाधड़ी के मामले काफी बढ़ गए हैं। परंतु हाल ही में Paytm की ई-कॉमर्स यूनिट "Paytm Mall" द्वारा एक बयान जारी कर कंपनी से जुड़ी अहम् जानकारी दी गई है।

Paytm Mall का बयान :

दरअसल, अमेरिका की एक 'साइबल' नाम की साइबर रिसर्च फर्म ने एक रिपोर्ट जारी कर दावा किया था कि ‘जॉन विक’ नाम से परिचालन करने वाले एक हैकर ग्रुप Paytm Mall के पूरे डेटाबेस की जानकारी हक करने में सफल हो गया है। इस पर "Paytm Mall" ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया है कि, "संभावित डेटा हैकिंग और चोरी के किए गए दावों के आधार पर कंपनी की डाटा सुरक्षा पॉलिसी की जांच हुई है। इस जांच से पता चला है कि, कंपनी की तरफ से अब तक सुरक्षा में कोई गलती नहीं हुई है।

Paytm Mall के प्रवक्ता का कहना :

Paytm Mall के प्रवक्ता का कहना है कि, "डेटा की हैकिंग को लेकर प्रतिक्रिया में आश्वस्त किया है कि, हम सभी उपयोगकर्ताओं को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उपयोगकर्ताओं और कंपनी का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है। हम साइबर रिसर्च फर्म द्वारा किए डाटा हैक और डेटा की चोरी के दावों की जांच कर रहे हैं। फिलहाल अभी तक कोई सुरक्षा में चूक नहीं मिली है। उन्होंने आगे कहा, कंपनी अपने यूजर्स के डेटा की सुरक्षा के लिए भारी निवेश करती है और इसके साथ ही पेटीएम बग बाउंटी प्रोग्राम चलाता है। इस प्रोग्राम के तहत यदि कोई कंपनी की सुरक्षा जोखिमों के बारे में जबनकारी देता है तो, कंपनी उसे पुरस्कृत करती है।

साइबल का ब्लॉग :

साइबल साइबर रिसर्च फर्म द्वारा एक ब्लॉग में कहा गया है कि, "Paytm Mall में डेटा की चोरी से संभवत: सभी खातों और संबंधित सूचनाओं पर असर पड़ेगा। हैकर्स का दावा है कि उन्हें Paytm Mall से फिरौती मिल चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT