राज एक्सप्रेस। हाल ही में दुनिया भर में जानी-मानी दिग्गज कंपनी Google ने बहुचर्चित ऑनलाइन पेमेंट ऐप Paytm पर नियमों का उलंघन करने का आरोप लगाते हुए अपने Google प्ले स्टोर से हटा दिया था। हालांकि, 4 घंटे बाद ही ऐप स्टोर पर वापस भी आगया था परंतु, ऐसा लगता है मानों, यह बात Paytm कंपनी के दिल पर जा लगी थी। इसलिए Paytm ने Google को करारा जवाब देते हुए खुद का स्टोर लांच कर दिया हैं।
Paytm का स्टोर लांच :
दरअसल, Paytm के Google प्ले स्टोर से हटकर वापस आने वाली घटना के एक महीने के अंदर ही Paytm ने खुद का एक एंड्रॉयड ऐप स्टोर लॉन्च कर दिया हैं। कंपनी ने इसे 'Paytm मिनी एप स्टोर' (Mini App Store) के नाम से लांच किया है। इस ऐप स्टोर को फिलहाल बीटा वर्जन में लांच किया गया है। इस मिनी ऐप स्टोर पर मिनी ऐप्स पब्लिश किए जाएंगे। बताते चलें, इस ऐप स्टोर का इंटरफेस बिल्कुल मोबाइल ऐप की तरह ही रखा गया है। इस बारे में Paytm ने स्वयं अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया कि,
'मिनी ऐप स्टोर ओपन सोर्स टेक्नॉलजी जैसे HTML और जावास्क्रिप्ट को इंटीग्रेट करेगा और पेटीएम ऐप के 15 करोड़ ऐक्टिव यूजर्स को ऐक्सेस देगा।'Paytm
Google को देगा सीधी टक्कर :
खबरों की मानें तो, Paytm के इस ऐंड्रॉयड मिनी ऐप स्टोर का लाभ कम बजट वाले छोटे डेवलपर्स के साथ ही ब्रैंड्स को भी मिलेगा क्योंकि इसकी पहुंच और डिस्ट्रीब्यूशन काफी ज्यादा है। Paytm द्वारा लांच किया ऐप स्टोर Google के प्ले स्टोर को सीधी टक्कर देगा क्योंकि, अब तक ऐंड्रॉयड यूजर्स के पास Google प्ले स्टोर के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था, परंतु अब यूजर को ऐप डाऊनलोड करने के लिए एक और विकल्प मिल जाएगा।
ऐप स्टोर पर लिस्ट हुए ऐप :
खबरों के अनुसार, Paytm का मिनी ऐप स्टोर न सिर्फ लांच हुआ है बल्कि इस पर कई ऐप्स की एंट्री भी हो चुकी है। वर्तमान में इस ऐप स्टोर पर 1MG, नेटमेड्स, डीकैथलॉन जैसे कई और ऐप लिस्ट हो चुके हैं। इसके अलावा इस ऐप स्टोर में ऐनालिटिक्स के लिए डिवेलपर डैशबोर्ड के साथ अलग-अलग मार्केटिंग टूल के साथ पेमेंट कलेक्शन भी मुहैया कराया गया है। इस ऐप स्टोर के बारे में कंपनी का कहना है कि, 'डिवेलपर्स इस प्लेटफॉर्म पर पेटीएम वॉलिट और यूपीआई के जरिए जीरो प्रतिशत पेमेंट चार्ज पर ऐप्स को डिस्ट्रीब्यूट कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से ऐसा करने पर ऐप डिवेलपर्स को 2 प्रतिशत चार्ज देना होगा।'
क्या हैं मिनी ऐप ?
बताते चलें, मिनी ऐप्स एक प्रकार के कस्टम बिल्ड मोबाइल वेब होते हैं, जिन्हे यूजर्स को डाउनलोड नहीं करना पड़ता तब भी इस्तेमाल करने मिलता है। खबरों के अनुसार, कंपनी 8 अक्टूबर को 'Paytm मिनी ऐप डिवेलपर कॉन्फ्रेंस' का आयोजन करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।