अगले हफ्ते लांच होगा Paytm का IPO  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

निवेशकों के लिए सुनहरा मौका, अगले हफ्ते लांच होगा Paytm का IPO

वॉलेट सेवा देने वाली कंपनी Paytm भी अपना IPO लाने की तैयारी में जुटी हुई है। पिछले महीनों कंपनी ने नियामक संस्था में आवेदन किया था। वहीं, अब कंपनी ने बताया है कि, Paytm का IPO अगले हफ्ते लांच होगा।

Author : Kavita Singh Rathore

Paytm IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट हो जाती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसी कड़ी में अब वॉलेट सेवा देने वाली कंपनी Paytm भी अपना IPO लाने की तैयारी में जुटी हुई है। पिछले महीनों कंपनी ने नियामक संस्था में आवेदन किया था। वहीं, अब कंपनी ने बताया है कि, Paytm का IPO अगले हफ्ते लांच होगा।

अगले हफ्ते लांच होगा Paytm का IPO :

यदि आप अपना पैसा IPO में लगाने का मन बना रहे थे, तो यह आपके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है। क्योंकि, दिवाली के शुभ मौके पर वॉलेट कंपनी Paytm अपना IPO लांच करने जा रही है। कंपनी का IPO अन्य IPO की तरह की तीन दिवसीय है जो 8 नवंबर को खुलकर 10 नवंबर तक खुला रहेगा। खबरों की मानें तो, Paytm का यह IPO देश का सबसे बड़ा IPO होगा। बताते चलें, Paytm कंपनी ने इस IPO के जरिए 21,800 करोड़ रुपये यानी 3 अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा है। खबरों की मानें तो, अगर Paytm का यह IPO इतनी राशि जुटाने में सफल रहा तो, यह देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO बन जाएगा। जबकि वर्तमान में देश का सबसे बड़ा IPO कोल इंडिया का माना जाता है। जो 2010 में खुला था और इसके जरिए कंपनी ने 15,000 करोड़ रुपये की रकम जुटाई थी।

IPO का प्राइस बैंड और साइज़ :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, Paytm ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर तय किया है। IPO के लिए 6 शेयरों का एक लॉट होगा। प्राइस बैंक और लॉट साइज के अनुसार, रिटेल निवेशक को कम से कम 6 शेयरों के लिए आवेदन करने होंगे। जबकि, अपर प्राइस बैंड के अनुसार निवेशकों न्यूनतम 12,900 रुपये निवेश करना होगा। रिटेल निवेशक इस IPO में अधिकतम 15 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 193,500 रुपये का निवेश करना होगा। बता दें, नियमानुसार, रिटेल निवेश को एक से कम एक लॉट के लिए अप्लाई करना होता है। Paytm ने अपने IPO का साइज़ बढ़ाकर 18,300 करोड़ रुपये कर दिया है। जबकि, पहले इसका साइज़ 16,600 करोड़ रुपये का था।

IPO की शेयर बाजार में लिस्टिंग :

खबरों मानें तो इस IPO की शेयर बाजार में लिस्टिंग 18 नवंबर को हो सकती है। इसके अलावा अनलिस्टेड मार्केट में Paytm के इश्यू का 3 नवंबर को ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 135 रुपये के आसपास है। Paytm का इश्यू प्राइस 2080-2150 रुपये है, इस हिसाब से पेटीएम के अनलिस्टेड शेयर 2285 (2150+135) रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इस IPO के लिए OFS में कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा अपनी 402.65 करोड़ रुपये तक की हिस्सेदारी बेचेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT