Paytm got TPAP status Raj Express
व्यापार

PAYTM को मिला TPAP का दर्जा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई और यस बैंक हुए शामिल

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने ओसीएल को यूपीआई में थर्ड- पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) के रूप में शामिल होने की अनुमति दे दी है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • एनपीसीआई ने ओसीएल को यूपीआई में टीपीएपी के रूप में शामिल होने की अनुमति दी

  • ओसीएल के ग्राहकों के लिए मर्चेंट एक्वायरिंग बैंकर के रूप में काम करेगा यस बैंक

राज एक्सप्रेस । भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने ओनमोहुन सेवन्स कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) को यूपीआई में थर्ड- पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) के रूप में शामिल होने की अनुमति दे दी है। चार बैंक (एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यस बैंक) ओसीएल के लिए पीएसपी (पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर) बैंक के रूप में कार्य करेंगे। यस बैंक ओसीएल के मौजूदा और नए यूपीआई यूजर्स के लिए मर्चेंट एक्वायरिंग बैंक के रूप में काम करेगा।

पेटीएम को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की ओर से मल्टी-बैंक माडल के तहत थर्ड पार्टी ऐप का लाइसेंस मिलना बड़ी राहत की तरह है। यस बैंक पेटीएम के मौजूदा और नए यूपीआइ मर्चेंट के लिए मर्चेंट अधिग्रहण बैंक के तौर पर काम करेगा। एनपीसीआइ ने कहा है कि अब पेटीएम मौजूदा यूजर और मर्चेंट बिना किसी बाधा के यूपीआइ लेनदेन और आटो-पे सेवा जारी रख सकेंगे।

यह मौजूदा उपयोगकर्ताओं और व्यापारियों को निर्बाध रूप से यूपीआई लेनदेन और ऑटोपे भुगतान जारी रखने में सक्षम करेगा। ओसीएल को सलाह दी गई है कि वे जरूरत के अनुसार सभी मौजूदा भुगतानों को जल्द से जल्द नए पीएसपी बैंकों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को पूरा करें। टीपीएपी या थर्ड- पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर मोबाइल वॉलेट, मर्चेंट ऐप या किसी अन्य ऐसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से यूपीआई-आधारित भुगतान लेनदेन की सुविधा देता है जो भुगतान के लिए यूपीआई का उपयोग करता है।

एनपीसीआई यूपीआई प्लेटफॉर्म का मालिक है और उसका संचालन करता है। टीपीएपी यूपीआई इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाते हैं और लेनदेन को सुगम बनाने के लिए पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (पीएसपी) और बैंकों के साथ काम करते हैं। ग्राहकों को यूपीआई-आधारित भुगतान लेनदेन प्रदान करने के लिए टीपीएपी का अनुमोदन अनिवार्य है।

पेटीएम पर वर्तमान में सभी यूपीआई लेनदेन के रूटिंग पेमेंट्स बैंक के रूप में पंजीकृत पेटीएम पेमेंट्स बैंक के माध्यम से किया जा रहा है। जैसा कि आरबीआई ने पीपीबीएल को 15 मार्च तक अपना संचालन बंद करने के लिए कहा है, इसलिए पेटीएम ऐप को यूपीआई सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होने के लिए कोई टीपीएपी पंजीकरण नहीं होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT