हाइलाइट्स :
पतंजलि के प्रोडक्ट को लेकर बाबा राम देव का अहम् फैसला
अब एयरपोर्ट पर बिकते नजर आएँगे पतंजलि के प्रोडक्ट
एयरपोर्ट पर पतंजलि स्टोर खोलेने की तैयारी में बाबा राम देव
JHS स्वेंदगार्ड रिटेल वेंचर्स के साथ किया समझौता
राज एक्सप्रेस। योग के गुरु माने जाने वाले बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने पिछले साल घाटा उठाने के बाद अब अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री से जुड़ा अहम् फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक, अब पतंजलि कंपनी भारत के कई एयरपोर्ट पर अपने स्टोर खोलेगी। इतना ही नहीं कंपनी ने देशभर के कई एयरपोर्ट पर अपने स्टोर खोलने के लिए JHS स्वेंदगार्ड रिटेल वेंचर्स के साथ समझौता करने जैसा अहम् कदम भी उठाया है।
पहले स्टोर की शुरुआत ?
पतंजलि कंपनी JHS स्वेंदगार्ड रिटेल वेंचर्स के साथ समझौता कर देश के कई एयरपोर्ट पर अपने स्टोर्स खोलने की तैयारी में जुटी हुई है। कंपनी एयरपोर्ट पर खुलने वाले पहले स्टोर की शुरुआत दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करने जा रही है। बताते चलें कि, JHS स्वेंदगार्ड रिटेल वेंचर्ड एक लैबोरेटरीज की सहायक इकाई है और इसके स्टोर्स देश के नई दिल्ली, रायपुर और चंडीगढ़ राज्यों के एयरपोर्ट पर स्थित हैं।
JHS स्वेंदगार्ड रिटेल वेंचर्ड का पांचवां स्टोर :
JHS स्वेंदगार्ड रिटेल वेंचर्ड के देश में 4 स्टोरर्स उपलब्ध हैं और कंपनी ने अपना पांचवां स्टोर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर खोलने की पूरी तैयारी कर ली है। इस स्टोर की शुरुआत आज अर्थात 19 फरवरी से होगी, जो JHS स्वेंदगार्ड रिटेल वेंचर्ड कंपनी पंतजलि ग्रुप के साथ मिलकर एक ज्वाइन वेंचर के रूप में करेगी। दिल्ली एयरपोर्ट के बाद ये कंपनियां मिलकर कोलकाता, बेंगलुरु और मुंबई के एयरपोर्ट पर अपने स्टोर्स खोलेगी।
विमानन राज्य मंत्री करेंगे उद्घाटन :
आज नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पतंजलि के नए स्टोर की शुरुआत होगी। इसका उद्घाटन केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा किया जाएगा।
प्रबंध निदेशक ने बताया :
JHS स्वेंदगार्ड लैबोरेटरीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निखिल नंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि, "दोनों समूहों से साझेदारी कर देश के कई एयरपोर्ट्स पर पंतजलि के स्टोर खोलेगी, जिससे कंपनी का व्यापक नेटवर्क स्थापित करने में मदद मिलेगी। आगे उन्होंने बताया कि, हमारी कोशिश आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने और पंतजलि ब्रांड के प्रोडक्टस को सभी यात्रियों तक पहुंचाना है।
प्रस्ताव पर मिली मंजूरी :
आपकी जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में पतंजलि कंपनी को उत्तर प्रदेश कैबिनेट से ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित फूड पार्क को सब्सिडी देने के प्रस्ताव पर भी मंजूरी मिल गई है। सरकार ने बयान जारी कर मंजूरी दी। इस बयान के अनुसार, "प्रस्तावित फूड पार्क निवेश को आकर्षित करने के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा करेगा। इतना ही नहीं इससे किसानों को भी मदद मिलेगी।"
बताते चलें, अब पतंजलि कंपनी द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे एक मेगा फूड प्रोजेक्ट पार्क विकसित करने को लेकर 6,000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव रखा गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।