अब आप इस्तेमाल कर सकेंगे पतंजली आयुर्वेद का क्रेडिट कार्ड, लांच किए 2 वैरिएंट Social Media
व्यापार

अब आप इस्तेमाल कर सकेंगे पतंजली आयुर्वेद का क्रेडिट कार्ड, लांच किए 2 वैरिएंट

योग गुरु बाबा राम देव की कंपनी पतंजली आयुर्वेद लिमिटेड (PAL) ने अपना क्रेडिट कार्ड लांच कर दिया है। हालांकि, कंपनी ये अकेले लांच नहीं करेगी। इसके लिए कंपनी ने बैंकों के साथ साझेदारी भी की है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आपने आजतक अलग-अलग कंपनियों के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करे होंगे। अब आप जल्द ही पतंजलि कंपनी का भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। क्योंकि, अब योग गुरु बाबा राम देव की कंपनी पतंजली आयुर्वेद लिमिटेड (PAL) ने अपना क्रेडिट कार्ड लांच कर दिया है। हालांकि, कंपनी ये अकेले लांच नहीं करेगी। इसके लिए कंपनी ने बैंकों के साथ साझेदारी भी की है।

पतंजली का क्रेडिट कार्ड :

दरअसल, जब भी कोई कंपनी किसी नई शुरुआत के लिए योजना तैयार करती है और वह ये काम अकेले नहीं कर पाती है तो उसके लिए उसे किसी अन्य दूसरी कंपनी के साथ की जरूरत पड़ती है ,वह उस कंपनी को अपनी सेवा देने के बदले कुछ पैसे देकर एक डील फाइनल कर उस कंपनी में हिस्सेदारी खरीद लेती है। ठीक इसी तरह पतंजली आयुर्वेद लिमिटेड (PAL) ने अपना क्रेडिट कार्ड लांच करने के लिए सरकारी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से साझेदारी कर ली है। लांच होने वाला नया का को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Co Branded Credit Card) होगा।

क्रेडिट कार्ड के वेरिएंट :

बताते चलें, पतंजली कंपनी ने PNB और NPCI के साथ पार्टनरशिप करके को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के सैम्पल पेश किये हैं। कंपनी ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के RuPay प्लैटफॉर्म पर उतार दिया है। बाबा रामदेव ने स्वदेशी पर जोर देते हुए इन्हें पेमेंट गेटवे विशुद्ध देशी कंपनी NPCI को चुना है। कंपनी ने इन क्रेडिट कार्ड को दो वेरिएंट में लांच किया है।

  • पहला क्रेडिट कार्ड है PNB RuPay प्लेटिनम

  • दूसरा क्रेडिट कार्ड है PNB RuPay सेलेक्ट

PNB के अधिकारी ने बताया :

PNB के एक अधिकारी ने बताया कि, 'कार्ड की लांचिंग से तीन महीने की अवधि तक में कोई कार्डहोल्डर यदि पतंजली स्टोर में खरीदारी करता है तो उन्हें दो फीसदी कैशबैक (Cashback) मिलेगा। कैशबैक की शर्त है कि ट्रांजेक्शन 2,500 रुपये की ज्यादा की होनी चाहिए और ऐसे हर ट्रांजेक्शन पर अधिकतम 50 रुपये का कैशबैक ही मिलेगा। यदि कोई व्यक्ति PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select क्रेडिट कार्ड बनाता है तो उसे कार्ड एक्टिव करते ही 300 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेगा। इसके बाद उन्हें हवाई अड्डों पर कंप्लीमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस भी मिलेगा। क्रेडिट कार्ड बनवाने वालों को एड ऑन कार्ड (Add on Card) की फैसिलिटी भी मिलेगी। मतलब कि वह चाहें तो अपनी पत्नी और बच्चों के नाम भी क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।'

मिलेंगी यह सुविधाएं :

  • अन्य कार्ड्स की तरह ही इन केडिट कार्ड्स में कैशबैक, लॉयल्टी प्वाइंट्स, इंश्योरेंस कवर समेत कई फायदे मिलेंगे।

  • आप इससे खरीदारी कर सकते हैं।

  • ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

  • इससे कैश निकाल सकते हैं।

  • कार्ड में ज्वाइनिंग फी है।

  • बीमा कवर भी मिलेगा।

मिलेगा बीमा कवर और जीरो ज्वाइनिंग फी:

बाबा रामदेव के क्रेडिट कार्ड के साथ बीमा कवर भी फ्री मिलेगा। पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारीयों से मिली जानकारी के अनुसार, प्लेटिनम (Platinum) और सेलेक्ट (Select) क्रेडिट कार्ड पर एक्सीडेंटल डेथ बेनीफिट के रूप में दो लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा। इन क्रेडिट कार्डों पर 10 लाख रुपये का पर्सनल टोटल डिसेबिलिटी कवर भी मिलेगा। इसके अलावा पतंजली के प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड पर इस समय ज्वाइनिंग फी (शून्य) है। हालांकि, इस कार्ड के रिन्यूवल पर 500 रुपये का एनुअल फी देना पड़ेगा। इसमें मामूली 500 रुपये का ज्वाइनिंग फी रखा गया है। इसमें ग्राहकों को एनुअल फी के रूप में 750 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। एनुअल फी को कुछ शर्तों के अधीन माफ भी किया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT