Bombay Airport Raj Express
व्यापार

दुबई से आने वाले यात्रियों को मुंबई हवाई अड्ड़े के घरेलू टर्मिनल पर ले गया गया, मामले की जांच शुरू

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय की जगह घरेलू टर्मिनल पर ले जाया गया

  • बीसीएएस के अधिकारी ने इस घटना को बड़ी चूक स्वीकार किया

  • निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी विस्तारा के खिलाफ शुरू हुई जांच

राज एक्सप्रेस । दुबई से मुंबई पहुंची विस्तारा की उड़ान के यात्रियों ने उस समय एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन का अनुभव किया, जब उन्हें अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के बजाय घरेलू टर्मिनल पर ले जाया गया। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना को बड़ी चूक के रूप में स्वीकार किया है और विमानन कंपनी विस्तारा के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।दरअसल, घरेलू टर्मिनल पर कोई आव्रजन काउंटर नहीं होता है और वे सीमा शुल्क के दायरे में भी नहीं आते हैं। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच में सामने आएगा कि इतनी "बड़ी चूक" कैसे हुई।

यह नियमों के उल्लंघन का गंभीर मामला

उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से नियमों के उल्लंघन का गंभीर मामला है। यह घटना सोमवार सुबह तड़के 12.24 बजे फ्लाइट यूके-202 के मुंबई में उतरने के बाद हुई। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा गया है कि उक्त उड़ान के सभी यात्रियों को सामान कन्वेयर बेल्ट पर सीधे घरेलू टर्मिनल पर छोड़ दिया गया। बीसीएएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के चेक इन बैग अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल में कन्वेयर बेल्ट पर थे। उन्होंने कहा यह भी पता चला है कि अलावा उक्त उड़ान के सभी यात्रियों को घरेलू टर्मिनल पर नहीं ले जाया गया था।

बीसीएएस ने शुरू की इस घटना की जांच

एक सूत्र ने बताया कि चार कोच बसें जो यात्रियों को विमान से टर्मिनल भवन तक ले गईं, उनमें से एक अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के बजाय घरेलू टर्मिनल पर चली गई। मुंबई हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें एक ही रनवे पर उड़ान भरती और उतरती हैं। , लेकिन यात्रियों को जांच संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए उनकी यात्रा के आधार पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रियों के रूप में विभाजित किया जाता है। यह एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। दुबई से आई उक्त उड़ान रविवार रात 11.55 बजे मुंबई में उतरने वाली थी, लेकिन दुबई से देरी से रवाना होने की वजह से वह आधी रात के बाद सोमवार को उतरी।

विस्तारा ने मानी गलती, कहा फिर ऐसा नहीं होगा

लगभग उसी समय विस्तारा की दो घरेलू उड़ानें भी मुंबई हवाई अड्डे पर उतरीं। रात 12.08 बजे और 12.39 बजे विस्तारा की दो उड़ानें एक गोवा से और दूसरी दिल्ली से, मुंबई हवाई अड्डे पर उतरीं। विस्तारा ने अपने बयान में कहा चार फरवरी को विस्तारा की फ्लाइट यूके 202 से दुबई से मुंबई आने वाले हमारे कुछ ग्राहकों को गलती से अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल की जगह घरेलू टर्मिनल पर ले जाया गया। हमारी टीमों ने यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों और संबंधित अधिकारियों के साथ काम किया है। गलत स्थान पर ले जाए जाने की वजह से अनजाने में यात्रियों को हुई असुविधा का हमें खेद है। भविष्य में ऐसी गलती फिर नहीं हो, इसके लिए हम अपनी मानक संचालन प्रक्रिया सख्त करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT