राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समय से एयरलाइन्स कंपनियों से जुड़ी शिकायतें लगातार सामने आ रही है। ये सभी शिकायतें कुछ गिनी चुनी एयरलाइन कंपनी से ही सामने आ रही है। कभी फ्लाइट के ख़राब हो जाने की, कभी इमर्जेंसी लैंडिंग की तो कभी फ्लाइट के अंदर का कोली मामला सामने आया है। वहीँ हाल ही में Indigo एयरलाइन से एक मामला सामने आया था। इस मामले के तहत फ्लाइट में एक यात्री ने अन्य सभी यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए कथित तौर पर आपातकालीन निकास के कवर को हटाने की कोशिश की थी। वहीँ, अब ठीक उसी तरह का एक और मामला सामने आया है। अमेरिका में लॉस एंजिल्स से बोस्टन (Los Angeles to Boston) जा रही फ्लाइट से सामने आया है।
फ्लाइट में यात्री ने की इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश :
दरअसल, अमेरिका में लॉस एंजिल्स से बोस्टन (Los Angeles to Boston) जा रही फ्लाइट एक मामला सामने आया। इस फ्लाइट में एक यात्री ने इमरजेंसी गेट (Emergency Gate) खोलने की कोशिश की। इतना ही नहीं हद्द तो तब पार हो गई जब क्रू मेंबर ने जब उसे रोकना चाहा तब, उसने उस व्यक्ति ने क्रू मेंबर पर ही हमला कर दिया। हालांकि, यह घटना रविवार की है, लेकिन आज प्रकाश में तब आया जब मैसाचुसेट्स के इस पैसेंजर को बोस्टन लोगन इंटरनेशनल एयरपोर् पर गिरफ्तार किया गया। इतना ही इस व्यक्ति को यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने के चलते सभी एयरलाइंस की फ्लाइट में यात्रा करने से बैन कर दिया गया है।
क्रू मेंबर पर कर दिया हमला :
खबरों की मानें, यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट में 33 वर्षीय फ्रांसिस्को सेवेरो टोरेस ने विमान लैंड होने से लगभग 45 मिनट पहले ही फर्स्ट क्लास और कोच सेक्शन में इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। इसके बाद जब क्रू को कॉकपिट में इसका अलर्ट (Alert in Cockpit) मिला। तब क्रू मेंबर फ्लाइट अटेंडेंट इमरजेंसी गेट के पास पहुंचा और जब उसे रोकने की कोशिश की तब उस व्यक्ति ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दरवाजे का हैंडल पूरी तरह से बंद नहीं पाया गया था और इमरजेंसी स्लाइड भी हटा हुआ था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।