राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के मामलो की बढ़ती स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लॉकडाउन का ऐलान किया था। वहीं, इस लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेलवे और हवाई यात्राओं के रद्द होने का भी ऐलान किया गया था, लॉकडाउन के दौरान श्रमिक और मजदूरों की समस्या को देखते होते कुछ रूटों पर ट्रेने चलाने का फैसला लिया गया था। तब से अब तक कुछ ट्रेने ही भारत में चल रही है। वहीं, अब रेलवे ने एक बार फिर चौंका देने वाला ऐलान कर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है।
ग्राहकों को बड़ा झटका :
लॉकडाउन के बढ़ने के बाद भारतीय रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों में बुक हुई 12 अगस्त 2020 या उससे पहले तक की सभी टिकटों को रद्द कर के ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बता दें, रेलवे ने फिलहाल किसी भी प्रकार की यात्री ट्रेनों के संचालन को शुरू करने से जुड़ा कोई ऐलान नहीं किया है। बल्कि रेलवे मंत्रालय के द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार, रेलवे ने 12 अगस्त 2020 तक के सभी टिकिट बुक करने वाले सभी ग्राहकों को टिकिट के पैसे का रिफंड करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, साथ ही रेलवे ने सूचना दी है कि, सभी, मालगाड़ियां, स्पेशल ट्रेनें और श्रमिकों के लिए चलने वाली ट्रेनें अपने समयानुसार चलेंगी।
रेलवे करेगा 100% रिफंड :
बताते चलें, रेलवे बोर्ड ने गुरूवार को बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि, 12 अगस्त तक की सभी मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन, लोकल ट्रेन और EMU ट्रेनें नहीं चलाई जाएंगी। साथ ही अगर किसी यात्री ने 12 अगस्त तक रेग्युलर ट्रेन में बुकिंग की है तो, उन्हें टिकिट की बुकिंग के पैसे 100% रिफंड कर दिए जाएंगे। रेलवे बोर्ड के इस फैसले से आप साफ़ अंदाजा लगा सकते हैं कि, भारत में 12 अगस्त तक कोई भी यात्री ट्रेनें नहीं चलने वाली हैं। बता दें, 12 मई से चालू हुई स्पेशल राजधानी ट्रेन और 1 जून से चालू हुई स्पेशल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें पहले की तरह चलेंगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।