Oppo partnered with Initiative T-Hub Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

अब चाइना की कंपनी Oppo India देगी स्टार्टअप्स को मौके

चाइना की कंपनी Oppo India अब नोवेटिव स्टार्टअप्स को मौके देने पर विचार कर रही है। भारत में स्टार्टअप को आगे बढ़ने के मकसद से Oppo कंपनी ने तेलंगाना सरकार के इनीशिएटिव T-Hub के साथ साझेदारी की है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। चाइना की जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo India अब नोवेटिव स्टार्टअप्स को मौके देने पर विचार कर रही है। भारत में स्टार्टअप को आगे बढ़ने के मकसद से Oppo कंपनी ने तेलंगाना सरकार के इनीशिएटिव T-Hub के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के आधार पर कंपनी अब भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम को सहयोग देगी। इस मामले में इनीशिएटिव T-Hub ने एक बयान जारी किया है।

T-Hub का बयान :

तेलंगाना सरकार के इनीशिएटिव T-Hub द्वारा जारी किए बयान में बताया गया कि, इस समझौते से आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI), 5G, बैटरी, कैमरा व इमेज प्रो​सेसिंग, गेमिंग, और सिस्टम परफॉरमेंस के सेक्टर में सबसे ज्यादा इनोवेटिव स्टार्टअप्स के लिए अवसर प्रदान करने के काम आएगी। इतना ही नहीं इस साझेदारी के द्वारा कुछ चुने हुए स्टार्टअप्स को Oppo India द्वारा इंक्यूबेशन सपोर्ट, टेक्निकल मेंटोरशिप और नए बाजारों में पहचान भी मिलेगी। बताते चलें, इन स्टार्टअप्स का चुनाव Oppo प्रॉडक्ट्स के साथ ऐसे इनोवेटिव प्रोटोटाइप्स और स्ट्रैटेजिक फिटमेंट के आधार पर किया जाएगा। जिन के द्वारा ग्रोथ होने की उम्मीद हो।

T-Hub उपलब्ध कराएगा मेंटोरशिप व एक्सपोजर :

बताते चलें, T-Hub विभिन्न प्रोग्राम्स को चलाने के लिए अपने अनुभव और विशेषज्ञता का इस्तेमाल करेगा। साथ ही स्टार्टअप्स को डॉमेस्टिक व ग्लोबल इंक्यूबेशन और इनोवेशन सिस्टम्स के लिए सही मेंटोरशिप व एक्सपोजर उपलब्ध कराएगा। T-Hub द्वारा जारी किए बयान के अनुसार, स्टार्टअप्स का चुनाव Oppo के प्रॉडक्ट्स के साथ ऐसे इनोवेटिव प्रोटोटाइप्स और स्ट्रैटेजिक फिटमेंट के आधार पर किया जाएगा।

वाइस प्रेसिडेंट ने बताया :

Oppo में रिसर्च व डेवलपमेट हेड और वाइस प्रेसिडेंट तसलीम आरिफ ने बताया है कि, "T-Hub के साथ ओप्पो की यह साझेदारी स्टार्टअप कम्युनिटी को मजबूती देने और देश के विकास के लिए हमारे विजन के अनुरूप है। Oppo कंपनी को पता है कि, इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप अर्थव्यवस्था की ग्रोथ के लिए मुख्य भाग हैं।" उन्होंने आगे कहा कि "यह साझेदारी इनो​वेटिव सॉल्युशंस व प्रॉडक्ट विकसित करने वालों को प्रेरित करने की दिशा में हमारा एक और कदम है।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT