Sam altman Raj Express
व्यापार

OpenAI के सैम अल्टमैन ने एआई चिप बनाने के लिए शुरू किए 7 ट्रिलियन डालर जुटाने के प्रयास

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • सीईओ सैम अल्टमैन ने यूएई के निवेशकों के साथ शुरू की बातचीत

  • प्रयास सफल रहा तो. अगले दिनों में बदला दिख सकता है एआई का परिदृश्य

  • इससे दुनिया भर के उद्योगों, अर्थव्यवस्थाओं और समाजों को लाभ होगा।

राज एक्सप्रेस । ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने चिप-निर्माण और एआई क्षमताओं में क्रांतिकारी पहल के लिए धन जुटाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के निवेशकों के साथ बातचीत शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य दुनिया की चिप-निर्माण क्षमता में क्रांति लाना है। इस पहल से कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रणालियों की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिलेगी। परियोजना का उद्देश्य चिप निर्माण और एआई विकास से संबंधित चुनौतियों का समाधान करना है।

सैम आल्टमैन की इस पहल में अगली पीढ़ी के एआई अनुप्रयोगों के लिए उन्नत अर्द्धचालक प्रौद्योगिकियों का निर्माण भी शामिल है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रोजेक्ट पर $5 ट्रिलियन से $7 ट्रिलियन की राशि जुटाने की जरूरत हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि दुनिया का सेमीकंडक्टर उद्योग आपूर्ति की कमी और लगातार बढ़ती मांग का सामना कर रहा है। ऑल्टमैन की पहल का उद्देश्य विश्व स्तर पर चिप उत्पादन क्षमताओं को मजबूत करके इस जरूरत को पूरा करके लाभ कमाना है।

एआई एल्गोरिदम अधिक जटिल होते जा रहे हैं, जिसके लिए अधिक कम्प्यूटेशनल शक्ति की आवश्यकता होती है। ऑल्टमैन का लक्ष्य एआई अनुसंधान और विकास में तेजी लाना है। यूएई के निवेशकों ने इस क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा जताई है। उल्लेखनीय है कि अल्टमैन द्वारा सह-स्थापित ओपेन एआई का मूल्यांकन $80 अरब डालर से अधिक है।

कहा जा रहा है कि अगर उनका यह प्रयास सफल रहा तो. अगले दिनों में एआई का परिदृश्य एक बार फिर से बदला हुआ दिखाई दे सकता है। इससे दुनिया भर के उद्योगों, अर्थव्यवस्थाओं और समाजों को लाभ होगा। माना जा रहा है कि उनकी इस पहल से एआई उपकरणों और सेवाओं में बड़े पैमाने पर उछाल देखने में आ सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT