ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने बढ़ाया प्लेटफॉर्म शुल्क  Raj Express
व्यापार

जोमैटो ने एक रुपया बढ़ाया प्लेटफॉर्म शुल्क, ऑर्डर पर 4 की जगह देने होंगे 5 रुपए

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो से खाना मंगाना अब महंगा पड़ेगा। कंपनी ने प्लेटफॉर्म चार्ज में 1 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। अब हर ऑर्डर पर 4 रुपए की जगह 5 रुपए देने होंगे।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • पहले की तुलना में और महंगा पड़ेगा जोमैटो से खाना मंगाना

  • जोमैटो ने प्लेटफार्म चार्ज के रूप में की एक रुपए की बढ़ोतरी

  • अब आपको 4 रुपए की जगह 5 रुपए का करना होगा भुगतान

राज एक्सप्रेस। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने प्लेटफॉर्म शुल्क में 25% की बढ़ोतरी कर दी है। इसका मतलब है कि अब ग्राहकों को हर ऑर्डर पर 4 रुपए के बदले 5 रुपए प्लेटफॉर्म चार्ज के रूप में चुकाने होंगे। उल्लेखनीय है कि जोमैटो हर साल 85 से 90 करोड़ ऑर्डर्स पर डिलीवरी करता है। इसे दिन में बांटे तो प्रतिदिन जोमैटो को लगभग 24 लाख ऑर्डर मिलते हैं।

जोमैटो ने प्लेटफार्म शुल्क में क्रमशः बढ़ोतरी की है। जोमैटो ने पिछले साल अगस्त में प्लेटफार्म चार्ज के रूप में दो रुपए से शुरुआत की थी। जोमैटो ने बाद में इसे बढ़ाकर 3 रुपए और 1 जनवरी 2024 को 4 रुपए कर दिया। इसके साथ ही, जोमैटो ने अपनी इंटरसिटी फूड डिलीवरी सर्विस 'इंटरसिटी लीजेंड्स' को स्थगित कर दिया है। इस सर्विस के माध्यम से कंपनी प्रमुख शहरों के बड़े रेस्टोरेंट्स से दूसरे शहरों में स्थित ग्राहकों तक ऑर्डर सर्व करती थी।

जोमैटो का शेयर आज तेजी में ट्रेड कर रहा है। 2.80 रुपए की बढ़ोतरी के साथ जोमैटो का शेयर आज 12 बजे 192.00 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। जोमैटो ने पिछले एक साल में 242.86 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 2.48%, एक महीने में 10.33%, 6 महीने में (76.49%) और एक साल में 243.21 % रिटर्न दिया है। जोमैटो का मार्केट कैप 1.67 लाख करोड़ रुपए है।

जोमैटो का 2023-24 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर का शुद्ध लाभ 138 करोड़ रुपए रहा है। जबकि, एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ की हानि उठानी पड़ी थी। तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 283% रहा है। कंपनी ने जुलाई-सितंबर यानी दूसरी तिमाही में 36 करोड़ रुपए का लाभ हासिल किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT