हाइलाइट्स :
ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड कर रहा #OnionPrices
प्याज की कीमतों में लगातार दर्ज की जा रही बढ़ोतरी
प्याज के भाव बढ़ने से जनता परेशान
सरकार ने तय की प्याज रखने की सीमा
प्याज की सप्लाई पहुँची 5 साल के निचले स्तर पर
राज एक्सप्रेस। आज मार्केट में प्याज के भाव हर किसी की आँखों में आंसू ला रहे है। जी हां यह कहना गलत नहीं होगा कि, प्याज की बढ़ती कीमतों ने हर किसी को रुला दिया है। दिन प्रतिदिन प्याज के भाव बढ़ने से जनता परेशान है। इतना ही नहीं प्याज के इन बढ़ते भाव के कारण ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर #OnionPrices तेजी से ट्रेंड कर रहा है इसे अभी तक 1,360 लोग प्याज से जुड़े ट्वीट्स (Tweets) कर चुके हैं।
सरकार ने तय की प्याज रखने की सीमा :
प्याज की बढ़ती कीमतों के तहत बुधवार को देश के कई शहरों में प्याज 130 रुपये प्रति किलोग्राम तक में बिकती नजर आई। प्याज की इन बढ़ती कीमतों को थामने के लिए सरकार प्याज के थोक व्यापारियों (Onion Stockists) के लिए स्टॉक सीमा घटाकर 25 टन करने का फैसला लिया है। इसके अलावा फुटकर व्यापारियों के लिए 5 टन की नई सीमी निर्धारित कर दी है, अर्थात यदि किसी व्यपारी के पास इस सीमा से ज्यादा प्याज मिली तो सरकार उस पर सख्त कार्रवाई करेगी। सरकार द्वारा दिए गए ये आदेश जल्द ही लागू होंगे। बताते चलें कि, यह सीमा आयातकों पर लागू नहीं की गई है।
सरकार का फैसला :
एशिया की सबसे बड़ी लासलगांव मंडी में प्याज की कीमतें 113 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। अब सरकार ने फुल एक्शन का मूड बना लिया है, जिसके चलते कृषि उपज विपणन समितियों (APMCs) ने प्याज की कीमतें काबू न आने तक अपने राज्यों के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिया है। प्याज की सप्लाई बढ़ाने के लिए सरकार ने लगभग 11,000 टन प्याज तुर्की से मंगाने का फैसला लिया और इसके लिए आदेश भी दिए हैं, जो जल्द से जल्द भारत आएगा। जानकारी के लिए बता दें, प्याज का प्रमुख उत्पादक राज्य महाराष्ट्र को माना जाता है और महाराष्ट्र से सप्लाई की दर घटकर नवंबर में 5 साल के निचले स्तर पर आ गई है।
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #OnionPrices :
ट्विटर पर लोगों ने स्मृति ईरानी के प्याज को लेकर किये 24 दिसंबर 2010 के एक ट्वीट की काफी आलोचना की स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, "आयकर विभाग सभी उच्च वैल्यू लेनदेन पर नजर रख रहा है....प्याज न खरीदें :-)" स्मृति ईरानी के इस पोस्ट को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि, 'जब कांग्रेस की सरकार में प्याज की कीमत 6.00 रूपये हुई थी, तब वह कांग्रेस के खिलाफ सड़क पर आ गई। आज तुलसी चाची भाग रही हैं .. हमेशा की तरह। आप जो उपदेश देते हैं, उसका पालन करो, लोगों को मूर्ख न बनाएँ'।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।