Pradhan Mantri Suryaghar Free Electricity Scheme  Raj Express
व्यापार

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में एक माह में एक करोड़ से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रति लोगों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया है। इस योजना में एक माह में एक करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • एक करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी

  • इसके साथ ही 15 हजार रुपए की वार्षिक कमाई भी होगी

  • 2 किवा सोलर पैनल पर केंद्र सरकार 60% सब्सिडी देगी

राज एक्सप्रेस । प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रति लोगों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया है। इस योजना में एक माह में एक करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। यह जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म एक्स पर दी है। इस योजना के तहत एक करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। इस पैनल से 15 हजार रुपए की वार्षिक कमाई होगी।

पीएम मोदी ने बीती 13 फरवरी 2024 को इस योजना को लॉन्च किया था। इस योजना के तहत रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने वाले एक करोड़ परिवारों को सालाना 15 हजार रुपए की आय होगी। बता दें कि इस योजना के तहत हर परिवार के लिए 2 किवॉ सोलर पैनल लगाने पर आने वाले खर्च का 60% पैसा सब्सिडी के रूप केंद्र सरकार वहन करेगी। इसे लाभार्थी के खाते में लौटा दिया जाएगा।

यदि कोई 3 क्लोवाट का प्लांट लगाना चाहता है तो उसे इस योजना के तहत 40% सब्सिडी दी जाएगी। तीन किलोवाट का प्लांट लगाने में करीब 1.45 लाख रुपए की लागत आएगी। उसमें से 78 हजार रुपए की सब्सिडी सरकार देगी। बचे 67,000 रुपए के लिए सस्ते बैंक लोन की व्यवस्था सरकार करेगी। इस योजना के तहत फाइनेंस देने वाले बैंक रेपो रेट से केवल 0.5% ज्यादा ही ब्याज वसूल सकेंगे।

इस योजना का लाभ लेना आसान है। अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले www.pmsuryaghar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद आपको राज्य और इलेक्ट्रिक डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी को सेलेक्ट करना होगा। आपको अपना इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का भी उल्लेख करना होगा।

इसके बाद लोकल डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी आपको फिसिबिलिटी एप्रूवल देगी। एप्रूवल मिलने के बाद ही आप डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी में रजिस्टर्ड किसी वेंडर से सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। वेंडर्स की लिस्ट वेबसाइट पर दी गई है। आपके घर की छत पर सोलर सिस्टम इंस्टॉल होने के बाद आपको प्लांट डिटेल सब्मिट करना होगा।

इसके बाद आपको नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा। नेट मीटर लगने और डिस्कम के इंस्पेक्शन के बाद पोर्टल पर एक कमिशनिंग सर्टिफिकेट जेनरेट हो जाएगा। इसके बाद आपको पोर्टल के माध्यम से अपने बैंक का विवरण और एक कैंसिल्ड चेक सब्मिट करना होगा। यह सब करने के 30 दिन के अंदर सब्सिडी का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT