सेकेंड हैंड कार बिक्री के लिए Ola पेश करेगी नया प्लेटफॉर्म Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

सेकेंड हैंड कार बिक्री के लिए Ola पेश करेगी नया प्लेटफॉर्म

Ola कंपनी ने एक और नया ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि, कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Ola जल्द ही सेकेंड हैंड कार सेल करने के लिए एक प्लेटफॉर्म की पेशकश करने जा रही है।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। अब तक आपने Ola नाम की सिर्फ कैब देखी होंगी और पिछले कुछ समय से आप कई फोटोज और वीडियो में Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर देख रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के लांच की तारीख का ऐलान किया था। वहीं, अब कंपनी ने एक और नया ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि, कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Ola जल्द ही सेकेंड हैंड कार सेल करने के लिए एक प्लेटफॉर्म की पेशकश करने जा रही है।

सेकेंड हैंड कार सेल के लिए नया प्लेटफॉर्म :

दरअसल, पहले कुछ समय में कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Ola ने कई ऐलान किये हैं। वहीं, कंपनी ने अब इस्तेमाल की गई सेकेंड हैंड कारों की खुदरा बिक्री करने पर विचार किया है। कंपनी इस बिजनेस को 'ओला कार्स' (Ola Cars) के नाम से शुरू करेगी। खबरों की मानें तो, Ola एक ऐसा प्लेटफॉर्म लांच करेगी। जहां पर लोग अपनी पुरानी कार को बेच सकेंगे। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस बारे में एक दम खुलकर कोई जानकारी नहीं ही है कि, कारों की स्थिति की जांच के लिए अलग ऐप होगा या Ola की इसी ऐप में यह फीचर जोड़ा जाएगा, लेकिन यह खबर जरूर सामने आई है कि, कंपनी ने Ola Cars के लिए एक टीम तैयार कर रही है। जिसकी शुरुआत हो चुकी है। खबर तो यह भी है कि, इसी महीने कंपनी बेंगलुरु में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर सकती है।

'Ola Cars' का Facebook अकाउंट :

बताते चलें, Ola कंपनी ने 'Ola Cars' के नाम से एक Facebook अकाउंट भी बनाया है, जिससे 21 जुलाई को Facebook पर एक पोस्ट किया गया था, जिसमें लिखा था, "अधिक मूल्य, कम परेशानी-अपनी कार को बेचना आसान हुआ।" इसके अलावा Ola कंपनी ने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया है, लेकिन यह तो तय है कि, यूज्ड कार रिटेलिंग सेगमेंट में उतरने के बाद Ola स्पिनी और कार देखो जैसी कंपनियों को सीधी टक्कर देगी।

P&S इंटेलिजेंस का अध्ययन :

मार्केट रिसर्च फर्म P&S इंटेलिजेंस द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, 'भारतीय बाजार में इस्तेमाल की गई कारों का बाजार 2020 में 18.3 बिलियन डॉलर यानी लगभग 1.36 अरब रुपये से 2030 में 70.8 बिलियन डॉलर यानी लगभग 5.27 अरब रुपये होने की उम्मीद है, जो कि, 14.8% की वार्षिक वृद्धि दर है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT