राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस का तांडव पूरी दुनिया में जारी है। ऐसे में सभी लोग एहतियात बरतने में लगे हुए हैं। जिसके चलते लोग अपने घरों में रहना ज्यादा उचित समझ रहे हैं। लोगों के घरों में रहने से टैक्सी सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में नुकसान उठा रही कैब चालक कंपनी 'Ola' ने अब कमाई का नया जरिया ढूंढ निकाला है। हालांकि, ग्राहकों के नजरिए से यह चार्ज फालतू की वसूली से कम नहीं होगा।
Ola वसूलेगी पैसा :
दरअसल, कैब सेवा प्रदाता कंपनी 'Ola' ने कमाई का नया जरिया निकालते हुए ऐसे लोगों से पैसे वसूलने का फैसला किया है, जो कैब की बुकिंग करने के बाद उसे कैंसिल करते हैं। जी हां, यदि अब आप Ola की बुकिंग करेंगे और आपको किसी कारणवश बुकिंग को कैंसल करना पड़ता है और कैब के ड्राइवर की तरफ से भी आपकी बुकिंग कैंसल कर दी गई तो, कंपनी आपसे उसके लिए भी चार्ज वसूलेगी। इसके अलावा अगर आप इस चीज की शिकायत करेंगे तो, कंपनी द्वारा आपकी शिकायत भी नहीं सुनी जाएगी।
कितनी पेनाल्टी वसूलेगी :
बताते चलें, Ola कंपनी ग्राहकों द्वारा कैब की बुकिंग करके उसे कैंसिल करने पर ग्राहकों से 50 रुपए वसूलेगी। हालांकि, वर्तमान समय में कैब सेवा प्रदाता कंपनियां ग्राहकों से तब 50 रुपए का पेनाल्टी लेती आरही थीं, जब वह बुकिंग को कैंसिल करते थे, लेकिन कंपनी के सामने कुछ मामले ऐसे आये है जब ड्राइवर ने बुकिंग कैंसिल की। उसके बाद कंपनी ने ऐसे मामलों में भी ग्राहकों से 50 रुपए की पेनाल्टी वसूलने का फैसला किया। इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि, 'जब भी अगली बार ग्राहक बुकिंग करेगा, उसके अकाउंट से यह 50 रुपए ले लिया जाएगा।'
गौरतलब है कि, ऐप आधारित कैब प्रदाता कंपनी Ola भारत के कुल 250 शहरों के साथ ही पूरी दुनियाभर में अपनी सेवाओं का संचालन कर रही है। कंपनी वर्तमान समय में अपनी सेवाएं रिक्शा, टैक्सी, दो पहिए वाहनों द्वारा दे रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।