राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से कई सेक्टर का हाल तो मानो ऐसा हो गया है, जैसे उनकी रीड की हड्डी ही टूट गई हो। इन हालातों के चलते इन सेक्टर्स को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इन सेक्टर्स में कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी, होटल, रेस्टोरेंट्स, टूर एंड ट्रैवल एजेंसी और रूम की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनियां भी शामिल हैं। ऐसे में इन कंपनियों को कर्मचरियों की छंटनी करने जैसे फैसले लेने पड़ रहे हैं। ऐसे हालातों में भी Ola फाउंडर्स को 544 करोड़ रुपये के नए आवंटित शेयर प्राप्त होने की खबर सामने आई है।
Ola फाउंडर्स को नए आवंटित शेयर :
जहां, हाल ही कैब कंपनी Uber ने अपने कर्मचारियों को छंटनी और अपने मुंबई वाले ऑफिस को बंद करने का बड़ा फैसला लिया था। वहीं, कैब कंपनी Ola के फाउंडर्स भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी को 544 करोड़ रुपये के नए आवंटित शेयर प्राप्त हुए है। बता दें, Ola के फाउंडर्स की गिनती ऐसे बिजनसमैन में होती है, जिन्होंने बहुत छोटे स्टार पर शुरुआत कर अपने बिजनेस को सफलतापूर्वक बड़े स्तर तक बढ़ाया है। वर्तमान में Ola के फाउंडर्स भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी की व्यक्तिगत नेटवर्थ में सैकड़ों करोड़ रुपये में हैं। चलिए एक नजर डालें, दोनों के हिस्से में कितने-कितने शेयर आए हैं।
दोनों को आवंटित हुए शेयर :
बताते चलें, Ola के फाउंडर्स अग्रवाल और भाटी को जो शेयर मिले हैं उनमें प्रति शेयर की कीमत 10 रुपये की दर पर 2,56,038 इक्विटी शेयर है। इनमें से भाविश अग्रवाल को लगभग 375.4 करोड़ रुपये के 176,646 इक्विटी शेयर आवंटित हुए हैं। जबकि, अंकित भाटी को 168.7 करोड़ रुपये के 79,392 शेयर आवंटित हुए हैं। शेयरों का यह आवंटन Ola कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।