दो दिन में Ola ने कर डाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1100 करोड़ से ज्यादा की बिक्री Social Media
व्यापार

दो दिन में Ola ने कर डाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1100 करोड़ से ज्यादा की बिक्री

Ola Group ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल में गुरुवार और शुक्रवार यानी 2 दिन में जबरदस्त बिक्री की है। इस बात की जानकारी Ola इलेक्ट्रिक ने घोषणा कर दी।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर Ola Group ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था। वहीं, पिछले हफ्ते में कंपनी ने इस स्कूटर की बिक्री के लिए सेल शुरू की थी जिसे बंद करना पड़ा था, वहीं कंपनी ने यह सेल एक बार फिर बीते दिन यानी 15 सितंबर को शुरू की है। इस सेल में कंपनी ने गुरुवार और शुक्रवार यानी 2 दिन में अपने ई-स्कूटर की जबरदस्त बिक्री की है। इस बात की जानकारी Ola इलेक्ट्रिक ने घोषणा कर दी।

Ola S1 की बिक्री शुरू :

दरअसल, Ola Group ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल बीते दिन यानी गुरुवार से शुरू कर दी है। हालांकि, देखा जाए तो कंपनी ने यह सेल पिछले हफ्ते ही बड़े दम-खम के साथ शुरू की थी, लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर आ रही दिक्कतों के चलते कंपनी को यह सेल पहले दिन ही रोकनी पड़ गई थी। फिर इसे एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया और उसके बाद इस सेल की शुरुआत गुरुवार यानी 15 सितंबर से की गई है। जो भी ग्राहक Ola का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहें हो, वह इस सेल Ola S1 को खरीद सकते हैं। Ola Electric ने 15 सितंबर से ग्राहकों के लिए Ola S1 की बिक्री शुरू कर दी है और मात्र 2 ही दिन में कंपनी ने बिक्री कर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री कर डाली।

कंपनी के सह-संस्थापक ने बताया :

कंपनी के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने इस बिक्री को ऑटो उद्योग के लिए एक अभूतपूर्व घटना बताते हुए कहा कि, 'जाहिर है ये पहली बार नहीं है जब भारतीय बाजार में कोई इलेक्ट्रानिक स्कूटर आया हो। पहले भी कई कंपनियों ने इसे बाजार में उतारा, लेकिन उतनी कामयाब नहीं हो पाई। कुल दो दिनों में हमने 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। यह न केवल मोटर वाहन उद्योग बल्कि भारतीय ई- वाणिज्य इतिहास में अभूतपूर्व है!'

Ola Electric का कहना :

Ola Electric का कहना है कि, 'Ola Scooter की खरीद में उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने 499 रुपये में इसे पहले बुक कराया है। इस खरीद के दौरान ग्राहकों का रिजर्वेशन और उनकी परचेज लाइन पहले जैसी रहेगी। वहीं डिलीवरी डेट भी पहले जैसी रहेगी। गौरतलब है कि, Ola ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro लॉन्च किए हैं। इन में से-

  • Ola S1 की एक्स-शोरूम कीम्त 99,999 रुपये है

  • Ola S1 Pro की एक्स-शोरूम कीम्त 1,29,999 रुपये है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT