Vishwnath Patnayak Social Media
व्यापार

ओडिशा के अरबपति विश्वनाथ पटनायक ब्रिटेन में जगन्नाथ मंदिर बनाने के लिए दान करेंगे 250 करोड़ रुपए

ओड़िशा के एक अरबपति विश्वनाथ पटनायक ने ब्रिटेन में जगन्नाथ मंदिर बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये दान देने का संकल्प लिया है।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। भारत में ओड़िशा के एक अरबपति विश्वनाथ पटनायक ने ब्रिटेन में जगन्नाथ मंदिर बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये दान देने का संकल्प लिया है। किसी भारतीय उद्यमी ने अब तक इतनी बडी़ राशि विदेश में किसी मंदिर के निर्माण के लिए नहीं दी है। ब्रिटेन में श्री जगन्नाथ सोसाइटी के चेयरपर्सन डॉ सहदेव स्वैन और फिनेस्ट समूह के प्रबंध निदेशक अरुण कर ने बताया कि विश्वनाथ पटनायक ने मंदिर के लिए 250 करोड़ रुपए दान देने की पेशकश की है। पुरी के महाराज दिव्यसिंह देब और महारानी लीलावती पट्टामहादेई ने बताया निवेशक और फिनेस्ट समूह के अध्यक्ष बिश्वनाथ पटनायक ने मंदिर निर्माण के लिए दान करने का संकल्प लिया है।

ब्रिटेन में भी आकार लेगा भव्य मंदिर

महाराज दिव्यसिंह देब और महारानी लीलावती पट्टामहादेई ने बताया, इस दान से और भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से लंदन में एक भव्य जगन्नाथ मंदिर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में भी ओडीशा की ही तर्ज पर एक भव्य मंदिर आकार लेगा। महाराज दिव्यसिंह देब ने कहा, भगवान जगन्नाथ सर्वव्यापी सर्वोच्च सत्ता के स्रोत हैं और वह स्कंद पुराण में वर्णित पुरी के पुरुषोत्तम क्षेत्र में इस व्यापक रूप में मौजूद हैं।

कौन हैं विश्वनाथ पटनायक

मंदिर निर्माण के लिए अब तक का सबसे बड़ा दान करने वाले विश्वनाथ पटनायक मीडिया से प्रायः दूर ही रहते हैं। इसलिए उनके बारे में लोगों को बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। पटनायक इंवेस्टमेंट फर्म फिननेस्ट ग्रुप ऑफ कंपनी के संस्थापक चेयरमैन हैं। ओडिशा के अरबपति कारोबारी विश्वनाथ पटनायक की कंपनी प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टमेंट फर्म है। अरबपति कारोबारी होने के साथ-साथ वह कानूनी सलाहकार भी है। पटनायक के पास एमबीए, एलएलबी और बीए इकोनॉमिक्स की डिग्री है।

बैंकर के रूप में की कैरियर की शुरुआत

विश्वनाश पटनायक के करियर की शुरुआत एक बैंकर के तौर पर हुई थी। उन्होंने कई वित्तीय संस्थानों में काम किया। लंबे वक्त तक नौकरी करने के बाद साल 2009 में उन्होंने स्वयं का काम शुरू करने का फैसला किया। उन्होंने नौकरी छोड़कर उद्यमी बनने का फैसला किया। उन्होंने एक के बाद एक कई फर्म खोलीं। दो कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी। इसमें से एक आरबीआई लाइसेंस प्राप्त कंपनी भी थी और दूसरी शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी थी। उन्होंने अपना पूरा फोकस कंपनियों और कारोबार को बढ़ाने में लगाया। साल 2014 आते-आते वह अपने कारोबार में पूरी तरह से स्थापित हो गए। विश्वनाथ पटनायक ने कई सेक्टर में निवेश किया है। उन्होंने हेल्थकेयर, फिनटेक, रिटेल, ग्रीन सोलर एनर्जी, रिफाइनरी जैसे सेक्टर में निवेश किया। उन्होंने विदेशी कंपनियों में भी निवेश किया है। उन्होंने गोल्ड रिफाइनरी में भी इंवेस्टमेंट किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT