National Stock Exchange (NSE) Raj Express
व्यापार

एनएसई के निफ्टी ने आज फिर बनाया नया हाई, आगे कितने ऊपर जा सकता है बेंचमार्क इंडेक्स?

निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने आज दिन की शुरुआत गिरावट में की, लेकिन बाद के समय में बैंकिंग और मीडिया शेयरों के सहारे अच्छी बढ़त हासिल करने में सफल रहे।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • स्टॉक मार्केट में आज मंगलवार भी बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली

  • निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने आज दिन की शुरुआत गिरावट में की

  • बैंकिंग-मीडिया शेयरों के सहारे बेंचमार्क इंडेक्स ने हासिल की बढ़त

राज एक्सप्रेस । स्टॉक मार्केट में आज भी बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली। 50 शेयरों वाला एनएसई बेंचमार्क निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने आज दिन की शुरुआत गिरावट में की, लेकिन बाद के समय में बैंकिंग और मीडिया शेयरों के सहारे अच्छी बढ़त हासिल करने में सफल रहे। इस दौरान आज दिन में निफ्टी ने 22215.6 अंक का नया रिकॉर्ड हाई बना डाला। शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में शेयर बाजार रेंज बाउन्ड ट्रेडिंग करता दिखाई दे सकता है। एचडीएफसी बैंक में आज लगभग तीन फीसदी की तेजी देखने को मिली।

बता दें कि एचडीएफसी बैंक का निफ्टी पर सबसे अधिक वेटेज देखने को मिलता है। अलावा एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की तेजी ने भी शेयर बाजार को ऊपर जाने में मदद की। विशेषज्ञों का मानना है कि शेयर बाजार को अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में एचडीएफसी बैंक की कमाई में रिकवरी दिख सकती है। इसके शेयरों को अधिकांश ब्रोकरेज से सपोर्ट मिला है, जिनका मानना है कि इस बैंक में अगले दिनों में मौजूदा स्तर से लगभग 40 फीसदी की तेजी दिखाई दे सकती है।

आज ट्रेडिंग के दौरान बैंकिंग शेयरों के अलावा आज मार्केट को मीडिया और रियल्टी शेयरों ने भी अच्छा सपोर्ट दिया। दूसरी तरफ आईटी और ऑटो स्टॉक्स में कुछ मुनाफावसूली दिखी लेकिन इनका मार्केट पर अधिक जोर नहीं चल पाया। 10 साल और 2 साल की अवधि वाले अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में गिरावट दिखाई दी है। इसकी वजह से शेयर बाजार को सहारा मिला है। 10 साल की अवधि वाले यूएस ट्रेजरी यील्ड करीब 0.01 फीसदी गिरकर 4.27 फीसदी और 2 साल की अवधि वाले बॉन्ड की यील्ड 0.04 फीसदी गिरकर 4.6 फीसदी के स्तर पर आ गई है। इस गिरावट ने आज बाजार को सहारा दिया।

रेड जोन में शुरुआत के बावजूद आज सेंसेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 73057.40 और निफ्टी 0.34 फीसदी के उछाल के साथ 22196.95 के स्तर पर बंद हुआ। ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप में मुनाफावसूली की वजह से आज गिरावट देखने को मिली। वोलैटिलिटी का मापक इंडिया विक्स अब भी 16 के ऊपर बना हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह जब तक 14-16 की रेंज को तोड़ता नहीं है, तब तक निफ्टी की दिशा के बारे में निर्णायक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विशेषज्ञ विनोद बबेरवाल ने कहा कि फिलहाल आगे बहुत स्पष्ट संकेत नहीं दिख रहे हैं। इस लिए निवेशकों को सावधानी से निवेश करना चाहिए। उन्हें बाजार की संभावित गिरावट के प्रति सावधान रहने की जरूरत है। कल्पतरु मल्टीप्लायर्स के आदित्य मनिया जैन ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में तेजी का क्रम जारी है। इस तेजी के सहारे निफ्टी 22,400-22,600 अंक तक ऊपर उठ सकता है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो बेंचमार्क इंडेक्स कुछ समय तक रेंज बाउन्ड दिख सकता है।

डिस्क्लेमर: राजएक्सप्रेस.कॉम पर पलब्लिश निष्कर्ष विशेषज्ञों की बातचीत पर आधारित होते हैं। विशेषज्ञों के निष्कर्षों से काज एक्सप्रेस का सहमत होना जरूरी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि वे निवेश का निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT