राज एक्सप्रेस। बच्चों खासतौर से बेटियों के लिए शुरू की गई सरकार की लोकप्रिय योजना सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) अब पहले से ज्यादा आकर्षक हो गई है। 1 अप्रैल 2023 के बाद से अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोलते हैं, तो पहले की तुलना में 40 अंक या 0.40 फीसदी ब्याज ज्यादा मिलेगा। केंद्र सरकार ने स्माल सेविंग्स स्कीम की समीक्षा के बाद अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए कुछ सरकारी बचत स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है। एसएसवाई पर मिलने वाली ब्याज दर अब 7.6 फीसदी सालाना की जगह 8 फीसदी सालाना हो गई है। यानी इसमें मैच्योरिटी पर 3 गुना से ज्यादा यानी 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न की गारंटी है।
सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर अब 8 फीसदी सालाना कर दी गई है। खास बात यह है कि योजना की परिपक्वता अवधि तो 21 साल है, लेकिन इसमें पैरेंट्स को 14 साल ही निवेश करना होता है। बाकी बचे साल के लिए ब्याज जुड़ता रहता है। इस स्कीम में अधिकतम 1,50,000 रुपये सालाना जमा कर सकते हैं। निवेश का विकल्प मंथली बेसिस पर भी हो सकता है। योजना में हर साल कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है। मौजूदा ब्याज दरों पर इस स्कीम के जरिए अधिकतम 69.80 लाख रुपये तक की रकम जुटाई जा सकती है। निवेश का विकल्प मंथली बेसिस पर भी हो सकता है। योजना में हर साल कम से कम 250 रुपये पोस्ट ऑफिस की स्कीम होने के चलते यहां आपके पैसों पर सुरक्षा की 100 फीसदी गारंटी है।
एसएसवाई पर सालाना 8 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। इस योजना में अधिकतम निवेश 1.50 लाख रुपये सालाना किया जा सकता है। 15 साल निवेश में आपको 22,50,000 रुपये जमा करने होंगे। 21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 69,80,100 रुपये रुपए आपको मिलेंगे। 47,30,100 रुपये ब्याज के फायदे के रूप में आपको मिलेंगे। सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है। इस पर ईईई यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलती है। पहला इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट दी जाती है। दूसरे इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता और तीसरे मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री होती है। बेटी की उम्र 18 साल होने पर उसकी शादी के लिए मैच्योरिटी के पहले 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है। इसके अलावा अकाउंट शुरू होने के 5 साल बाद कुछ परिस्थितियों में मैच्योरिटी के पहले पैसा निकाला जा सकता है- जैसे खाताधारक की अचानक मृत्यु होने, अभिभावक की मौत होने, खाताधारक को गंभीर बीमारी होने या अकाउंट जारी रखने में असमर्थ होने पर।
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के लिए डाकघर जाकर फॉर्म लीजिए। अकाउन्ट खोलने के लिए लिए बेटी का बर्थ सार्टिफिकेट होना जरूरी है। जिस बेटी का अकाउन्ट खोलना चाहता हैं, उसकी उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए। पैरेंट्स के आईडी प्रूफ की भी जरूरत होगी। जिसमें पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट कोई भी डॉक्यूमेंट्स लगा सकते हैं। अभिभावकों को एड्रस प्रूफ के लिए भी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे। इसमें भी ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल या फिर राशन कार्ड मान्य है। बैंक या पोस्ट ऑफिस से आपके डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा। अकाउंट खुलने के बाद अकाउंट होल्डर को पासबुक भी दी जाती है। 2 से अधिक बच्ची का खाता खुलवाना है तो बर्थ सर्टिफिकेट के साथ-साथ एक हलफनामा देना भी जरूरी होगा। यह योजना मध्यमवर्गीय लोगों के लिए अच्छी योजना है। इसके माध्यम से छोटी-छोटी बचत करते हुए एक बड़ी रकम बनाई जा सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।