करोड़ों रुपए के नोट हुए बर्बाद Social Media
व्यापार

नागपुर में बाढ़ की चपेट में आया बैंक, करोड़ों रुपए के नोट हुए बर्बाद

नागपुर के एक बैंक में बाढ़ का पानी घुसने से करोड़ों रुपए के नोट खराब हो गए हैं।

Kavita Singh Rathore

महाराष्ट्र, भारत। नागपुर के एक बैंक में  बाढ़ का पानी घुसने से करोड़ों रुपए के नोट खराब हो गए हैं। दरअसल बाढ़ का पानी घुसने से नागपुर में स्थित बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की सीताबर्डी ब्रांच में 400 करोड रुपए के नोट खराब हो गए हैं । यह बाढ़ नाग नदी में पानी के उफान के कारण आई है जिसके कारण बैंक के स्ट्रांग रूम में पानी भर गया।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । जिसमें देखा जा सकता है कि बाढ़ का पानी नोटों से भरे कमरे में प्रवेश कर रहा है। जिसके कारण वहां पर रखें करोड़ों रुपए बर्बाद हो गए हैं  और इस घटना को गार्ड दर्शक के रूप में देख रहे हैं। 

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में घुसे पानी को निकलने में अधिकारी और कर्मचारियों को 1 दिन से ज्यादा का समय लग गया। इसमें उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। साथ ही इस घटना की सूचना पाते ही आरबीआई के द्वारा अपनी टीम को मौके पर भेजा गया और वह टीम इस धनराशि को बक्सों में भरकर साथ ले गई। खबर है कि, आरबीआई के द्वारा इन नोटों को बदल दिया गया है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के द्वारा बारिश के पानी भरने के कारणों पर जांच बैठा दी गई है। 

अधिकारियों का कहना :

इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि, 'पहले भी नागपुर में तेज बारिश होती रही है । 6 दशकों में यह पहली बार हुआ है कि बैंक के अंदर पानी भरा हो। हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और आगे कोई भी ऐसी घटना ना हो इसके लिए प्रयासरत है साथ ही बैंक का काम सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है।' 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT