Reliance Industries से जुड़ेगा नॉन अंबानी का नाम Priyanka Sahu -RE
व्यापार

अब क्यों Reliance Industries से जुड़ेगा नॉन अंबानी का नाम

Reliance Industries कंपनी में पहला ऐसा मौका होगा कि, Reliance और अंबानी नाम शायद एक साथ न लिया जाये, अब Reliance Industries जल्द ही नया मैनेजिंग डायरेक्टर चुनेगी।

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • RIL में चुने जाएंगे नए MD

  • नया पद संभालने वाला होगा नॉन अंबानी

  • मुकेश अंबानी संभालेंगे नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद

  • नए नियम अप्रैल से होंगे लागू

राज एक्सप्रेस। अभी तक Reliance और अंबानी नाम एक-दूसरे के इर्द गिर्द ही घूमते नजर आते थे। जहां भी Reliance का नाम आता है वहां अपने आप ही अंबानी नाम जुड़ ही जाता है, लेकिन इस बार Reliance Industries कंपनी में पहली बार ऐसा होगा कि, Reliance और अंबानी नाम शायद एक साथ न लिया जाये। दरअसल, Reliance Industries के लिए जल्द ही नए मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) चुने जाएंगे, जो खबरों के अनुसार नॉन अंबानी होंगे।

क्या है मामला?

दरअसल, सेबी ने आदेश दिये हैं कि, रिलायंस कंपनी के CMD और चेयरमैन एक ही व्यक्ति नहीं हो सकता, इसलिये इस साल से रिलायंस इंडस्ट्री के CMD और चेयरमैन अलग-अलग चुने जाएंगे, जिनमें से एक नॉन अंबानी होने की आशंका जताई जा रही है। सेबी न केवल RIL के ही नहीं, बल्कि टॉप-500 कंपनियों में चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद के लिये अलग-अलग लोगों को चुनने के आदेश दिये हैं और ऐसा करने के लिये सेबी ने समय सीमा को भी दो साल बढ़ाकर अप्रैल 2022 कर दिया है। बताते चलें कि, यह आदेश 1 अप्रैल 2020 से लागू किए जाएंगे।

मुकेश अंबानी संभालेंगे नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद :

वहीं, सेबी के आदेश के बाद से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वर्तमान CMD (चेयरमैन ऐंड मैनेजिंग डायरेक्टर) मुकेश अंबानी कंपनी के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद संभालेंगे। इसके अलवा मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभालने के लिये किसी और को चुना जाएगा। आपको ये भी बताते चलें कि, यदि ऐसा होता है, तो ये RIL के इतिहास में यह पहली बार ही होगा।

मोदी है अंबानी का दाहिना हाथ :

खबरों के अनुसार, निखिल मेसवानी और मनोज मोदी अंबानी परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं, इसलिए मेसवानी और मोदी को ही कंपनी का अगला मैनेजिंग डायरेक्टर चुना जा सकता है। बताते चलें कि, निखिल मेसवानी वर्तमान में RIL मेंं ही एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का पद संभाल रहे हैं और मेसवानी ब्रदर्स 90 के दशक में RIL के बोर्ड में शामिल हुए थे। साथ ही वे मुकेश अंबानी के कजिन भी बताये जाते हैं। वहीं, मनोज मोदी को लेकर तो ऐसा भी कहा जाता है कि, मनोज मोदी मुकेश अंबानी का दाहिना हाथ हैं। साथ ही वो वर्तमान मेंं कंपनी मेंं कोई भी पद नहीं संभाल रहे हैं।

हालांकि, अभी कंपनी ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है और ना ही कोई जानकारी दी है। खबरों के अनुसार, MD पद के लिये चुने जाने वाले लोगों की लिस्ट में निखिल मेसवानी, मनोज मोदी के साथ ही निखिल मेसवानी के छोटे भाई हेतल मेसवानी और PMS प्रसाद का नाम भी शामिल है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT