Nisaan जल्द लॉन्च करने जा रही अपनी पहली सस्ती 7 सीटर कार  Social Media
व्यापार

Nissan जल्द लॉन्च करने जा रही अपनी पहली सस्ती 7 सीटर कार

Nissan India जल्द अपनी एक नई दमदार 7 सीटर कार भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है। जो कि, काफी स्टाइलिश लुक के साथ शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने इस कार को लेकर कुछ जानकारी साझा की है।

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। जापान की वाहन निर्माता कंपनी 'निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' (Nissan India) ने दो साल पहले यानी साल 2020 में जानकारी देते होते हुए बताया कि, 'हमने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Magnite (मैग्नाइट) का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। वहीँ, कंपनी अब इसे 7 सीटर के तौर पर लॉन्च करने का मन बना चुकी है। इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने इसके फीचर्स से जुड़ी कुछ जानकारी दी थी। इसे पहली बार ओरागडम प्लांट में रोलआउट किया गया। Magnite एक 7 सीटर SUV होगी। कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करेगी।

Nisaan की पहली सात सीटर कार होगी लॉन्च :

दरअसल, Nissan India जल्द ही अपनी एक नई दमदार 7 सीटर कार भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है। जो कि, काफी स्टाइलिश लुक के साथ शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने इस कार को लेकर कुछ जानकारी साझा की है। मार्केट में उतारने के बार कंपनी अपनी इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga से करवाने के विचार में हैं। बता दें, Magnite कार Nisaan की पहली सात सीटर कार होगी। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इसके फिचर्स कुछ खास होंगे।

Nisaan Magnite के फिचर्स :

  • Nisaan की पहली सात सीटर mpv में एक लीटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

  • इस कार का इंजन तीन सिलेंडर का नेचुरली एस्पिरेटिड इंजन होने की खबर है।

  • इसमें ऑप्शनल तौर पर एक लीटर का ही टर्बो चार्ज इंजन भी दिया जा सकता है।

  • दो इंजन के विकल्प के साथ ही कंपनी की ओर से मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलने की उम्मीद है।

  • कंपनी ने इस कार का लुक काफी आकर्षक रखा है।

  • अपने सेगमेंट में यह एसयूवी अपने लुक्स के साथ ही कम कीमत के लिए भी पसंद की जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।

  • Nisaan Magnite में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल स्पीकर, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, वायरलेस फोन चार्जर, डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट और एयर प्यूरीफायर जैसे खास फीचर्स मिलने की पूरी उम्मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT