Nissan Cars Price : यदि आप जापानी कार मेकर Nissan कार्स लवर हैं और फेस्टिव सीजन में कंपनी की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको निराश कर सकती है। क्योंकि, कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। दरअसल, पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों को इस तरह के फैसले लेने पड़ रहे हैं। कई कंपनियों ने खुद को नुकसान से बाहर लाने के लिए नए-नए वाहनों की पेशकश की है। इसी कड़ी में कई कंपनियों ने कीमतें भी बढ़ाने का फैसला ले रही है।
Nissan ने बढ़ाई कार की कीमत :
दरअसल, यह साल ही लोगों के लिए काफी महंगाई लेकर आया है। फिर चाहे वो कोई आम व्यक्ति हो या बड़ी बड़ी कंपनियां। अब जब फेस्टिव सीजन आ चुका है ऐसे में कई लोग कार खरीदने का मन बना ही लेते है। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए वाहन कंपनियां मुनाफा कमाने की योजना तैयार करती है। इसी के तहत कंपनियां कीमत बढ़ने जैसा फैसला भी लेती है। वहीं, अब जापानी कार मेकर Nissan ने भी अपनी कुछ कारों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। इन कारों में कंपनी की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite भी शामिल है। कंपनी ने इसे बीते साल 2020 के दिसंबर में ही लांच किया था। यह दूसरा मौका है जब कंपनी ने अपनी Nissan Magnite की कीमत बधाई है।
कितनी कीमत बढ़ाई :
बताते चलें, इससे पहले कई कंपनियों ने इनपुट कॉस्ट में बढ़ोत्तरी के चलते अपने वाहनों की कीमत पहले ही बढ़ा दी है। जबकि, अब Nissan कंपनी ने Magnite SUV की कीमत है। हालांकि, कंपनी ने इस SUV की कीमत भी वेरिएंट के आधार पर ही अधिकत 17 हजार रुपये तक बढ़ाई है। बता दे Nissan Magnite SUV मार्केट में 4 वेरिएंट में मौजूद है। Carwale की रिपोर्ट के अनुसार वेरिएंट की कीमत -
XV Premium की कीमत में 6 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
XV Premium की कीमत में 17 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
XL Turbo, XV Turbo और XV Premium की कीमत में 10 से 13 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।