राज एक्सप्रेस। हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले भगौड़े आर्थिक अपराधी नीरव मोदी से जुड़ी यह खबर सामने आई थी कि, वह किसी भी हाल में भारत आने को तैयार नहीं हैं। वहीँ, अब खबर है कि, नीरव मोदी की 39 प्रॉपर्टी ED ने जप्त कर ली है। इस मामले में मुंबई की स्पेशल PMLA ने फैसला सुनाया है। बताते चलें कि, नीरव मोदी 1 जनवरी 2018 से ही देश से गायब है और वह भारत से भाग कर लंदन पहुंच गया था और वह तब से ही लंदन की जेल में हैं।
नीरव मोदी की प्रॉपर्टीज जप्त :
दरअसल, भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी का केस भारत के मुंबई की स्पेशल PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट में भी चल रहा है। इस मामले में PMLA कोर्ट ने कुल 39 प्रॉपर्टीज और 924 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को लेकर फैसला सुनाया है। कोर्ट के फैसले के अनुसार, ED को नीरव मोदी की 500 करोड़ रुपए की 39 प्रॉपर्टीज को जप्त करने की अनुमति दे दी है। इसी के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को नीरव मोदी और उसकी कंपनियों की 9 प्रॉपर्टीज को जप्त करने का अधिकार दिया है। बता दें, नीरव मोदी की 424 करोड़ रुपए की संपत्तियां बैंक के पास गिरवी थीं। बैंकों ने नीरव मोदी की इस रकम को अपना बनाने के लिए दावा करते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसमें न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क की प्रॉपर्टीज, बैंक अकाउंट्स, ज्वेलरी और घड़ियों जैसी कई कीमती चीजें शामिल की गई हैं।
याद दिला दें, नीरव मोदी को फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर्स एक्ट, 2018 के तहत दिसंबर 2019 में स्पेशल PMLA कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। PNB घोटाले में आरोपी पाए गए हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि, यदि उसे भारत ले जाया गया या उसे भारतीय पुलिस के हवाले किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा। अगर उसे भारतीय पुलिस के हवाले किया गया तो वह जीवित नहीं रह पाएगा।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के दोषी :
ज्ञात हो, पंजाब नेशनल बैंक घोटाला 14,500 रूपये के घोटाले का मामला है जो, बैंक की मार्केट वैल्यू का क़रीब एक-तिहाई और साल 2017 की आख़िरी तिमाही के मुनाफ़े का 50 गुना था। ये घोटाला मुंबई की एक ब्रांच से गलत ट्रांसेक्शन के द्वारा किया गया था। इस घोटाले में मुख्य तौर पर 2 डायमंड कंपनियों के मालिक नीरव मोदी का नाम सामने आया था साथ ही गीतांजलि जेम्स लिमिटेड कंपनी के प्रमुख मेहुल चौकसी का नाम भी इस मामले से जुड़ा हुआ था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।