राज एक्सप्रेस। पंजाब नेशनल बैंक से सामने आये बड़े घोटाले का मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी जिसे भारत द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया था, उसे 19 मार्च को लंदन में पकड़ा गया था। वह तब से वहीं की जेल में बंद है और उस पर लंदन में ही केस चल रहा है। अब नीरव मोदी को भारत आना ही पड़ेगा क्योंकि, अब नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले में लंदन की अदालत ने उसकी अपील खारिज करते हुए अंतिम फैसला सुना दिया है।
प्रत्यर्पण मामलें में अंतिम फैसला :
बताते चलें, नीरव मोदी पिछले साल 2019 के मार्च से दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बन्द हैं। लंदन कोर्ट में ही तब से ही नीरव मोदी को लंदन से भारत भेजने को लेकर प्रत्यर्पण का मामला चल रहा था। कई सुनवाइयों में नीरव को रिमांड में भेजा दिया जाता था। वहीं अब जब इस मामले की सुनवाई का अंतिम फैसला आया तो, लंदन की कोर्ट ने भगोड़े नीरव मोदी को भारत भेजने का फैसला सुनाया है। कोर्ट ने नीरव की अपील वाली याचिका खारिज करते हुए कहा कि, 'नीरव मोदी को जल्द से जल्द भारत भेजा जाए।'
जज का कहना :
नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई करने वाले ब्रिटेन के जज ने कहा कि, 'नीरव मोदी ने पूरे मामले में सबूत मिटाए, गवाहों को धमकाया है , उसे भारत में चल रहे केस में जवाब देना है। उन्होंने आगे कहा कि नीरव मोदी के लिए आर्थर रोक की बैरक नंबर 12 ही सही जगह है।
नीरव मोदी ने लगाए सरकार पर आरोप :
बताते चलें, पिछले मामलों में नीरव मोदी ने लंदन की कोर्ट में भारत सरकार पर ही आरोप लगाते हुए कहा था कि, 'भारत सरकार के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मेरे केस को प्रभावित करने की कोशिश की। यही नहीं, उसने वकील के माध्यम से कहा कि उसे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियां हैं।' इन सब कोशिशों के माध्यम से वह अपना प्रत्यपर्ण रोकना चाहता था, लेकिन कोर्ट ने उसकी अपीलों और दलीलों को खारिज करते हुए नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने के आदेश दे दिए।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के दोषी :
ज्ञात हो, पंजाब नेशनल बैंक घोटाला 14 हजार करोड़ रुपए से ज़्यादा रूपये के घोटाले का मामला है जो, बैंक की मार्केट वैल्यू का क़रीब एक-तिहाई और साल 2017 की आख़िरी तिमाही के मुनाफ़े का 50 गुना था। ये घोटाला मुंबई की एक ब्रांच से गलत ट्रांजेक्शन के द्वारा किया गया था। इस घोटाले में मुख्य तौर पर 2 डायमंड कंपनियों के मालिक नीरव मोदी का नाम सामने आया था साथ ही गीतांजलि जेम्स लिमिटेड कंपनी के प्रमुख मेहुल चौकसी का नाम भी इस मामले से जुड़ा था।
नीरव मोदी की कई सम्पत्तियां हो चुकी हैं जब्त :
बताते चलें, ED द्वारा नीरव मोदी की मुंबई, दिल्ली, जयपुर, अलीबाग, सूरत की संपत्ति के तहत आलीशान घर, फ्लैट्स, करोड़ों के अपार्टमेंट, शानदार ऑफिस, कई प्लॉट्स की जब्ती हो चुकी है।
नीरव मोदी का मुंबई के वर्ली में स्थित समुद्र महल (छह अपार्टमेंट) नामक घर। इनमें हर एक अपार्टमेंट की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए है।
ED द्वारा मुंबई के कालाघोड़ा इलाके में स्थित नीरव मोदी का 3500 वर्ग फीट रिदम हाउस भी जब्त किया जा चुका है।
एक बड़ा म्यूजिक स्टोर
पेडर रोड पर स्थित एक प्रॉपर्टी
ब्रीच कैंडी रोड पर स्थित एक फ्लैट
ओपेरा हाउस में स्थित 3 फ्लैट
मुंबई, जयपुर, सूरत में फोर स्टार डायमंड्स कंपनी के नाम से ऑफिस
दिल्ली के पॉश इलाकों में स्थित कई प्रॉपर्टी
मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आलीशान ऑफिस
महाराष्ट्र के अलीबाग के तट पर एक आलीशान बीच विला
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।