Nirmala Sitaraman Raj Express
व्यापार

7 अक्टूबर को होगी जीएसटी काउन्सिल की अगली बैठक, राज्यों के वित्तमंत्री और मुख्यमंत्री लेंगे हिस्सा

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक 7 अक्टूबर को होने वाली है। इस बैठक में राज्यों के मंत्री भी शामिल होते हैं।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • जीएसटी काउन्सिल की 52वीं बैठक 7 अक्टूबर को विज्ञान भवन में होगी

  • जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी दरों को लेकर अहम फैसले लिए जाते हैं

  • इससे पहले जीएसटी काउंसिल की 51वीं बैठक 2 अगस्त को हुई थी

राज एक्सप्रेस। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक 7 अक्टूबर को होगी। इस बैठक में राज्यों के वित्तमंत्री और मुख्यमंत्री भी शामिल होते हैं। जीएसटी काउंसिल की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। जीएसटी दरों को लेकर सभी महत्वपूर्ण फैसले इसी बैठक में लिए जाते हैं। जीएसटी काउंसिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया है कि जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक 7 अक्टूबर को विज्ञान भवन में होगी।

अगस्त में हुई थी आखिरी बैठक

इससे पहले 51वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक 2 अगस्त को हुई थी। इस बैठक में कैसिनो,हॉर्स रेसिंग और ऑनलाइन गेमिंग की जीएसटी दरों को लेकर फैसला किया गया था। बैठक में तीन स्तरीय जीएसटी की दर और टैक्स स्लैब 28 प्रतिशत निर्धारित किया गया था।

अगस्त बैठक में ये हुए थे फैसले

अगस्त में हुई पिछली जीएसटी काउंसिल में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे। इस बैठक में पापड़ और कचरी जैसे सामानों पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की गई थी। इसके साथ ही इसरो, न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) और एंट्रिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड और निजी कंपनियों द्वारा दी जाने वाली सैटेलाइट लॉन्च सर्विसेज पर कोई जीएसटी नहीं लगाने का फैसला लिया था। इसके साथ ही, आरबीएल बैंक और आईसीबीसी बैंक को उन बैंकों की सूची में शामिल किया गया है जिनको सोना, चांदी और प्लैटिनम के आयात पर आईजीएसटी से छूट दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT