New CEO of Alliance Air is Harpreet AD Singh Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

इतिहास में पहली बार किसी एयरलाइन ने एक महिला को CEO चुना

इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि, भारतीय विमानन क्षेत्र की कंपनी ने CEO के पद के लिए किसी महिला का चुनाव किया है। एयर लाइन कंपनी Alliance Air ने एक महिला को CEO के पद के लिए नियुक्त किया है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज हर क्षेत्र में चाहे वो प्राइवेट सेक्टर हो या सरकारी सेक्टर महिलाएं आगे बढ़ रही हैं, लेकिन फिर भी अब तक इंडियन एयरलाइन्स कंपनी में किसी महिला को CEO के पद के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन अब इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि, भारतीय विमानन क्षेत्र की कंपनी ने CEO के पद के लिए किसी महिला का चुनाव किया है।

पहली बार हुई महिला की नियुक्ति :

दरअसल, भारतीय विमानन क्षेत्र में इतिहास में पहली बार भारत की सरकारी एयर लाइन कंपनी Air India से जुड़ी कंपनी एलायंस एयर (Alliance Air) ने एक महिला को CEO के पद के लिए नियुक्त किया है। एयरलाइंस कंपनी Alliance Air द्वारा CEO के पद के लिए हरप्रीत ए डी सिंह को चुना गया है। बताते चलें, वर्तमान में हरप्रीत Alliance Air कंपनी Air India की एक्सक्यूटिव डायरेक्टर का पदभार संभल रही हैं। बता दें, एलायंस एयर एलायंस एयर सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की सहायक कंपनी है। भारतीय विमानन क्षेत्र में CEO का पद सँभालने वाली हरप्रीत ए डी सिंह पहली महिला बन गई हैं।

हरप्रीत का स्थान संभालेगी कैप्टन निवेदिता :

सरकार द्वारा हरप्रीत ए डी सिंह को एयर इंडिया की सहायक Alliance Air कंपनी में CEO नियुक्त कर दिया गया है। बताते चलें, हरप्रीत की Alliance Air में CEO के पद की नियुक्ति होने के बाद Air India में एक्सक्यूटिव डायरेक्टर का पद वरिष्ठ Air India का ड्रीमलाइनर बोइंग 787 उड़ाने वाली कमांडरों में शुमार कैप्टन निवेदिता भसीन सिंह संभालेंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए Air India के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव बंसल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि,

हरप्रीत ए डी सिंह अगले आदेश आने तक Alliance Air में CEO का पद संभालेंगी। इसके अलावा कैप्टन निवेदिता भसीन को उनके अनुभव को देखते हुए कई अन्य विभागों का प्रमुख बनाया गया है।
राजीव बंसल, Air India के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
New CEO of Alliance Air is Harpreet AD Singh

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT