icici cecurities limited Raj Express
व्यापार

सितंबर तिमाही में 41 % बढ़ा शुद्ध मुनाफा, प्रति शेयर 12 रुपये डिविडेंड देगी ICICI सिक्योरिटीज

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व बढ़कर 1,249 करोड़ रुपये हो गया है

  • यह पिछले साल की इसी अवधि के 858.5 करोड़ के मुकाबले 45.5 फीसदी अधिक

  • कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़ कर 423.6 करोड़ हो गया

राज एक्सप्रेस। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड ने आज 16 अक्टूबर को मौजूदा साल की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मुनाफा सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़ कर 423.6 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 300 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था। आईसीआईसीआई के तिमाही नतीजे शेयर बाजार बंद होने के बाद आए हैं। बीएसई पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयर 0.19 फीसदी गिरावट के साथ 629.60 रुपये पर बंद हुए।

सितंबर तिमाही में कुल राजस्व 1,249 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त साल की इसी अवधि के 858.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 45.5 फीसदी अधिक है। ऑपरेटिंग के स्तर पर इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में ईबीआईटीडीए 54.8 फीसदी बढ़कर 810.1 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 523.3 करोड़ रुपए था। इस दौरान ईबीआईटीडीएE मार्जिन 64.9 फीसदी रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 61 फीसदी था।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। प्रत्येक शेयरधारक को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 12 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की खुदरा इक्विटी और संबद्ध राजस्व 701 करोड़ रुपए रहा है, जिसमें सालाना 39% की वृद्धि हुई है। इसके भीतर इक्विटी राजस्व सालाना 44 फीसदी बढ़कर 270 करोड़ रुपए हो गया और डेरिवेटिव राजस्व सालाना 37% बढ़कर 137 करोड़ रुपए हो गया है।

डिस्ट्रीब्यूशन इनकम 13% सालाना वृद्धि के साथ 176 करोड़ रूपए तक पहुंच गई है। प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट का राजस्व 361 करोड़ रुपए रहा है, जो सालाना आधार पर 37 फीसदी अधिक है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने तिमाही के दौरान 2.24 लाख ग्राहक जोड़े, जिससे उसका कस्टमर बेस बढ़कर 95 लाख हो गया है। इस दौरान कंपनी ने 7000 प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट (पीडब्ल्यूएम) क्लाइंट भी जोड़े, जिससे उसका पीडब्ल्यूएम क्लाइंट बेस बढ़कर 91,000 से अधिक हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT