Adani Group अधिग्रहण पर NDTV का बयान  Social Media
व्यापार

NDTV डील के अगले चरण में पहुंचे गौतम अडाणी, कंपनी के शेयर हुए Adani Group को ट्रांसफर

हाल ही में खबर आई थी कि, Adani Group के मीडिया हाउस न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) का अधिग्रहण किया है। वहीँ, अब खबर है कि, NDTV द्वारा कुछ प्रतिशत शेयर Adani Group को ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

Kavita Singh Rathore

Adani Group and NDTV Deal : पिछले कुछ दिनों से गौतम अडानी का नाम मीडिया हाउस न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के अधिग्रहण को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। हालांकि, जब से वो भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं। वह पहले ही चर्चा में रहने लगे थे, लेकिन बीते दिनों खबर आई थी कि, अडानी ग्रुप (Adani Group) के स्वामित्व वाली कंपनी के NDTV के अधिग्रहण करने की खबर सामने आई थी, तब से सभी की उत्सुकता इस खबर को लेकर और ज्यादा बढ़ गई थी, हर कोई जानना चाहता था कि, यह डील कितने में होगी और कैसे-कैसे हिस्सेदारी का बंटवारा होगा। वहीँ, अब खबर है कि, NDTV द्वारा कुछ प्रतिशत शेयर Adani Group को ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

NDTV के शेयर हुए Adani Group को ट्रांसफर :

दरअसल, अडानी ग्रुप (Adani Group) के स्वामित्व वाली अलग-अलग कंपनियां हमेशा कभी शेयर मार्केट में हो रही उठा पटक के चलते है या फिर किसी न किसी नई डील के चलते चर्चा में नजर आती रही हैं। वहीं, हाल ही में गौतम अडानी के मीडिया हाउस में कदम रखने को लेकर खबर सामने आई थी। इस खबर के तहत Adani Group के मीडिया हाउस न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) का अधिग्रहण करने की खबर आई थी। वहीँ, अब खबर है कि, NDTV द्वारा सोमवार को Adani Group की कंपनी को शेयर ट्रांसफर कर दिए हैं। जिससे Adani Group को अब कंपनी में हिस्सेसरी हासिल हो गई है। इस मामले में NDTV की तरफ बयान सामने आया है।

NDTV का बयान :

NDTV की तरफ से बताया गया है कि, "कंपनी के फाउंडर्स की बैक्ड कंपनी RRPR (राधिका रॉय, प्रणय रॉय) होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPRH) ने Adani Group की कंपनी को शेयर ट्रांसफर कर दिए हैं। इससे Adani Group को NDTV में 29.18% की हिस्सेदारी हासिल हो गई है। साथ ही ग्रुप को बाजार से ऐडिशनल 26% हिस्सेदारी देने के मकसद से ओपन ऑफर भी दिया गया है।" बता दें, कंपनी द्वारा खोला गया यह ओपन ऑफर 22 नवंबर को खोला गया था जो 5 दिसंबर तक खुला रहेगा। यह ओपन ऑफर 1.67 करोड़ शेयर के लिए खोला गया है। ऑफर ऑफर के लिए 294 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। बता दें, अब तक ओपन ऑफर में 53.28 लाख (31.78%) शेयरों का टेंडर किया जा चुका हैं।

Adani Group के पास आया कंट्रोल :

जानकारी के लिए बता दें, जैसे ही यह ओपन ऑफर पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाएगा, वैसे ही Adani Group को NDTV में टोटल 55.18% हिस्सेदारी मिल जाएगी। सरल शब्दों में कहें तो, NDTV के बोर्ड पर Adani Group का कंट्रोल पूरी तरह हो जाएगा। ज्ञात हो कि, इस डील के बाद VCPL कंपनी पर अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) का कंट्रोल हो गया है। ज़रा समझे कैसे - RRPR होल्डिंग NDTV की प्रमोटर कंपनी है और विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMNL) की सब्सिडियरी कंपनी है। इसके अलावा AMNL अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सब्सिडियरी कंपनी है। जिसको लेकर यह डील हुई है और यह (AMNL / AEL) Adani Group की प्रमुख कंपनीयों में शुमार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT