चार-पांच सालों में 50 हजार करोड़ टर्नओवर हासिल कर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करे एनसीसीएफ
एनसीसीएफ को मक्के की खरीद सुनिश्चित करने के लिए तैयार करना चाहिेए 10 साल का रोडमैप
राज एक्सप्रेस। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देश में एथेनाल का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि एथेनाल का उत्पादन बढ़ने से हमें पेट्रोलियम पर होने वाले खर्च का एक बड़ा हिस्सा बचेगा। उन्होंने नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन आफ इंडिया (एनसीसीएफ) के निदेशक मंडल से सहयोगी कंपनियों के साथ मध्यप्रदेश, गुजरात एवं बिहार समेत सभी मक्का उत्पादक राज्यों में मक्के की खरीदारी के लिए जरूरी प्रबंध करने को कहा। उन्होंने नेशनल कोआपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन यानी एनसीसीएफ से चार-पांच सालों में 50 हजार करोड़ का टर्नओवर हासिल कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसीएफ को इसके लिए 10 साल का रोडमैप तय करना चाहिए।
अमित शाह ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार उसे क्रियान्वित करने में पूरा सहयोग करेगी। अमित शाह शुक्रवार को नई दिल्ली में एनसीसीएफ के निदेशक मंडल को संबोधित कर रहे थे। शाह ने कहा सहकारिता मंत्रालय ने अपने गठन के बाद के 26 माह में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने एवं जीडीपी में सहकारी समितियों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 52 पहलें की हैं। एनसीसीएफ को पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनने के लिए शाह ने दस साल का रोडमैप बनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा इस लक्ष्य को हासिल करने में सहकारिता मंत्रालय पूरा सहयोग देगा। अगर एनसीसीएफ एवं नेफेड चाहें तो सहकारिता मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) की मदद लेकर डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना कामन ऐप भी तैयार करवा सकते हैं। इसके माध्यम से सामंजस्य स्थापित कर मक्के की खरीदारी की जा सकती है।
अमित शाह ने एनसीसीएफ को समर्थन मूल्य पर दाल खरीदकर उसका निर्यात करने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए उन्होंने बाजार का विस्तार करने, किसानों को पूर्व में आश्वासन देकर खरीद करने तथा कामन कलेक्शन सेंटर बनाने पर भी जोर दिया। एनसीसीएफ को अपना बिजनेस प्लान डेवलप करना होगा। शाह ने कहा चावल खरीदारी कर इसे राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड द्वारा निर्यात करने के प्रयास किए जाने चाहिए। अमित शाह ने कहा एनसीसीएफ को सहकारी ऋण समितियों एवं अन्य सहकारी संस्थाओं को सदस्य के रूप में जोड़ना चाहिए। ताकि खरीद बेहतर करीके से की जा सके।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बहुत आसान काम नहीं है। यह लक्ष्य हासिल करने के लिए कई सालों तक सतत प्रयास करने होंगे। एनसीसीएफ को इसके लिए सबसे पहले अपना बिजनेस प्लान विकसित करना होगा। इसके साथ ही अपने दृष्टिकोण में भी बदलाव लाना होगा। एनसीसीएफ के चेयरमैन विशाल सिंह ने शाह द्वारा कहे गए उपायों को लागू करने और उनकी इच्छा के अनुरूप लक्ष्यों को हासिल करने का आश्वासन दिया। बैठक में सहकारिता मंत्रालय के सचिव ज्ञानेश कुमार और एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक एनिस जोसेफ चंद्र भी मौजूद रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।