MTNL will approval from shareholders to raise capital Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

MTNL सॉवरेन गारंटी बांड से पूंजी जुटाने के लिए लेगी शेयरधारकों से मंजूरी

सरकारी टेलीकॉम कंपनी MTNL सॉवरेन गारंटी बांड से पूंजी जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी लेने के चलते चर्चा में हैं। इस बारे में कंपनी ने स्वयं मंगलवार को जानकारी दी है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले काफी समय से नुकसान का सामना कर रही सरकारी टेलीकॉम कंपनी MTNL हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कंपनी के साथ मर्ज हो गई थी। वहीं, अब कंपनी एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, MTNL कंपनी सॉवरेन गारंटी बांड से पूंजी जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी लेने के चलते चर्चा में है। इस बारे में कंपनी ने स्वयं मंगलवार को जानकारी दी है।

सॉवरेन गारंटी बांड से जुटाएगी पूंजी :

बताते चलें, महानगर दूरसंचार निगम (MTNL) कंपनी ने सॉवरेन गारंटी बांड से पूंजी जुटाने के बारे में जानकारी देते हुए मंगलवार को कहा कि, 'वह सॉवरेन गारंटी बांड के तहत 2,138.6 करोड़ रुपए जुटाने के लिए 31 दिसंबर को शेयरधारकों से मंजूरी लेगी। सरकार ने कंपनी के रिवाइवल पैकेज के तहत उसे सॉवरेन गारंटी बांड के जरिये 10 साल तक की अवधि के लिए 6,500 करोड़ रुपए जुटाने की अनुमति दी है।' बता दें, कंपनी इस पैकेज के तहत 12 अक्टूबर तक 4,361.4 करोड़ रुपए की रकम जुटा चुकी है।

31 दिसंबर को लेगी मंजूरी :

खबरों की मानें तो, MTNL कंपनी पूंजी जुटाने के लिए लेगी शेयरधारकों से यह मंजूरी 31 दिसंबर को लेगी। उस दिन कंपनी नियत एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान शेयरधारकों से फंड रेजिंग के लिए मंजूरी लेने के लिए चर्चा करेगी। बता दें, कंपनी अपनी AGM के आयोजन की जानकारी पहले ही दे चुकी है। कंपनी ने नोटिस में बताया था कि, 'अब आपकी कंपनी बांड के जरिये शेष 2,138.6 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। बांड या डिबेंचर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी होती है। इस AGM से 1 साल तक शेयरधारकों की मंजूरी लागू रहेगी।'

नियुक्ति के लिए भी शेयरधारकों की मंजूरी :

खबरों के अनुसार, MTNL कंपनी को चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) के रूप में पीके पुरवार की नियुक्ति के लिए भी शेयरधारकों की मंजूरी लेनी है। वर्तमान समय में पुरवार BSNL के CMD हैं। दूरसंचार विभाग ने उन्हें 13 अप्रैल 2020 को MTNL के CMD का अतिरिक्त प्रभार दिया है। BSNL में CMD का पद सँभालने से पहले उन्होंने लगभग 5 साल MTNL कंपनी में भी CMD का पद संभाला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT