Mother Dairy ने बढ़ाई दूध की कीमत Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

कल सुबह की चाय पड़ेगी महंगी, साल खत्म होने में बचे कुछ ही दिन Mother Dairy ने बढ़ाई दूध की कीमत

सालभर में शायद ही कोई वस्तु ऐसी बची होगी जिसकी कीमतें न बढ़ी होंगी। ऐसे बढ़ती महंगाई में साल खत्म होने से पहले खबर सामने आई है कि, 'मदर डेयरी' (Mother Dairy) ने एक बार फिर दूध की कीमत बढ़ा दी है।

Kavita Singh Rathore

Mother Dairy Milk Price : भारतवासियों के लिए कोरोना काल काफी बुरा साबित हुआ था। वहीं, इस साल में महंगाई बहुत अधिक बढ़ी, जिससे यह साल भी पिछले सालों की तरह ही काफी महंगाई भरा साबित हुआ। क्योंकि, साल की शुरुआत में पेट्रोल -डीजल की कीमत से लेकर अब साल खत्म होने में कुछ दिन बचे हैं और दूध की कीमतें बढ़ गई है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, सालभर में शायद ही कोई वस्तु ऐसी बची होगी, जिसकी कीमतें नही बढ़ी होंगी। ऐसे बढ़ती महंगाई में साल खत्म होने से पहले खबर सामने आई है कि, 'मदर डेयरी' (Mother Dairy) ने एक बार फिर दूध की कीमत बढ़ा दी है।

Mother Dairy ने बढ़ाई दूध की कीमतें :

दरअसल,इस साल में ईंधन से लेकर खाने के तेल और दूध तक की लगभग सभी खाद्य पदार्थ की कीमतों में बढ़त दर्ज हुई है। इस कदर बढ़ी महंगाई के बीच क्रिसमस के बाद 'मदर डेयरी' (Mother Dairy) ने अपने दूध की कीमतों को बढ़ा कर लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। क्योंकि, दूध रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाला एक जरूरी पैय पदार्थ है। Mother Dairy ने अपने दूध की कीमतों में हर बार की तरह इस बार भी 2 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस बढ़त के बाद आज सभी महानगरों में दूध की कीमतें बढ़ गई है।

कब से लागू होंगी नई कीमतें :

बताते चलें, Mother Dairy द्वारा भले ही आज यानी सोमवार को कीमत बढ़ाने का एक इशारा दिया गया हो, लेकिन बढ़ाई गई दूध की कीमतें कल यानी मंगलवार (27 दिसंबर 2022) से लागू की जाएंगी। यानी कि, कल सुबह की चाय आपको पड़ेगी महंगी। इन कीमतों के बढ़ने के बाद दिल्ली-एनसीआर में Mother Dairy का फुल क्रीम, टोन्ड और डबल टोन्ड दूध की कीमत में दो रुपये का इजाफा हो जाएगा। हालांकि, यह बदलाव सिर्फ Mother Dairy के दूध की कीमत में किया गया है। जबकि, गाय के और टोकन मिल्क की कीमतों में कोई बढ़त दर्ज नही हुई है।

गौरतलब है कि, Mother Dairy ने इस एक साल में यह कीमतें 5वीं बार बढाई है। इससे पहले यह कीमतें नवंबर में 1 रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढाई गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT