राज एक्सप्रेस। IT सेक्टर की प्रमुख कंपनी Microsoft हमेशा ही अपने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए कोई न कोई सेवा की पेशकश करती रहती है , वहीं, अब कंपनी ने M1 चिप-पावर्ड Apple Macs के लिए नए ऑफिस ऐप्स लॉन्च कर दिया है। इस बारे में कंपनी ने घोषणा कर जानकारी दी है।
सिलिकॉन मैक 1 चिप की पेशकश :
दरअसल, Microsoft कंपनी ने अपने प्रमुख फ्लैगशिप ऑफिस ऐप ऐप्पल मैक डिवाइस को पहले से ज्यादा तेजी और बेहतर तरीके से चलाने के मकसद से सिलिकॉन मैक 1 चिप की पेशकश की है। इतना ही नहीं कंपनी ने M1 चिप-पावर्ड Apple Macs के लिए अपने कई माइक्रोसॉफ्ट 365 के नए वर्जन भी लेन की पूरी तैयारी कर ली है जो, एम 1 के साथ मूल रूप से मैक, आउटलुक, वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट और वननोट पर काम करते हैं। बता दें, Microsoft ये नए ऑफिस ऐप यूनिवर्सली कार्य करेंगे। इसलिए, वे इंटेल प्रोसेसर के साथ मैक पर शानदार चलेंगे।
Microsoft की घोषणा :
Microsoft कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि 'कंपनी के प्रमुख फ्लैगशिप ऑफिस ऐप अब सिलिकॉन मैक 1 चिप - मैकबुक एयर, 13 इंच मैकबुक प्रो और मैक मिनी के साथ कई गुना तेजी और बेहतर तरीके से चलेंगे।' इस बारे में बात करते हुए Microsoft 365 के सीनियर प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर बिल डॉल ने बताया कि,
"नए ऑफिस एप्स यूनिवर्सल हैं, इसलिए वे इंटेल प्रोसेसर के साथ मैक पर शानदार तरीके से चलते रहेंगे। मैकओस बिग सुर के नए रूप से मेल खाने के लिए ऐप्स को नया रूप दिया गया है। वीडियो कोलाबरेशन ऐप टीम्स को मैक के लिए नए अपडेट में शामिल नहीं किया गया है। टीम्स के 115 मिलियन से अधिक दैनिक यूजर हैं और वह उनके लिए मौजूदा स्थितियों में बेहद अहम है। हम एम 1 मैक के लिए यूनिवर्सल ऐप सपोर्ट पर काम कर रहे हैं और इसमें होने वाली प्रगति को लेकर हम जानकारी साझा करते रहेंगे।बिल डॉल, Microsoft 365 के सीनियर प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।