आज के दिन ही हुई थी IT सेक्टर की जानी मानी कंपनी Microsoft की स्थापना Social Media
व्यापार

Happy Birthday Microsoft : आज के दिन ही हुई थी IT सेक्टर की कंपनी Microsoft की स्थापना

IT सेक्टर जानी मानी कंपनी Microsoft को लेकर क्या आपके दिमाग में कभी यह आया कि, Microsoft की स्थापना कब हुई, कैसे हुई, किसने की, इस कंपनी की स्थापना करने का उद्देश्य क्या था ? अगर हां तो जानें...

Author : Kavita Singh Rathore

Microsoft : आज शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने IT सेक्टर (Computer से जुड़ी) की जानी-मानी कंपनी Microsoft का नाम न सुना हो, लेकिन क्या आपके दिमाग में कभी यह आया कि, Microsoft की स्थापना कब हुई, कैसे हुई, किसने की, इस कंपनी की स्थापना करने का उद्देश्य क्या था? अगर आपके मन में इस तरह के सवाल उठ रहे हैं तो हम आपको बता दें कि, "Microsoft" शब्द का निर्माण "Microcomputer" और "Software" शब्द से हुआ है जिसका अर्थ 'पोर्टेमैन' है। इस कंपनी की स्थापना '4 अप्रैल 1975' में "बिल गेट्स" और "पॉल एलन" द्वारा की गई थी। इसका नाम दुनिया भर की बड़ी कंपनियों में शुमार है। इसका मुख्यालय अमेरिका (USA) के रेडमण्ड, वॉशिंगटन में स्थित है।

Microsoft एक ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी :

Microsoft कंपनी 46 साल पुरानी है। जो कि, मुख्य रूप से एक विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम की कंपनी है इसके अलावा Microsoft का नाम क्रोसॉफ्ट कॉपोरेशन, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, डिजिटल वितरण, हार्डवेयर उत्पाद Xbox वीडियो गेम कंसोल, आईटी परामर्श, ऑनलाइन विज्ञापन, टैबलेट, खुदरा स्टोर, ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर आदि से जुड़ा है। Microsoft की ब्रांचे 100 से भी अधिक देशों में फैली हुई हैं।

Microsoft में बिल गेट्स का योगदान :

बिल गेट्स ने Microsoft में व्यवस्थापक और प्रशासक के रूप में मुख्य रूप से अपना योगदान दिया है। Microsoft को गौरव प्राप्त करने के लिए वह सदैव किसी भी सीमा तक कार्य करने के लिए तत्पर्य रहते थे। बिल गेट्स ने आरंभिक दिनों में सक्रिय सॉफ्टवेर डेवलपर के रूप कार्य किया इसके अलावा उन्होंने उत्पाद संबंधी प्रोग्रामिंग भाषा के क्षेत्र में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। बिल गेट्स को बचपन से ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का शौक था। स्कूल के दौरान ही उन्होंने टिक-टेक-टोक प्रोग्राम को लिखा जिसे गेम खेलने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। कम्प्यूटर का अधिक उपयोग करने के कारण बिल गेट्स और पॉल एलन पर एक बार प्रतिबंध लगा दिया गया था। प्रतिबंध खत्म होने पर उनको ट्रिपल सीज सॉफ्टवेयर से कमियां निकलने का काम मिला। इसके बदले में उन्हें कंप्यूटर पर अधिक काम करने का मौका मिलता था। वहीं, उन्हें सोर्स कोडिंग का ज्ञान प्राप्त हुआ।

कैसे हुई Microsoft की स्थापना:

यह बात तब की है जब, पॉल एलन सिएटल के लेकसाइड प्राइवेट स्कूल गए और वही उनकी मुलाकात उनसे तीन साल छोटे बिल गेट्स से हुई। दोनों की कंप्यूटर में रुचि और टेलिटेप टर्मिनल की वजह से वह काफी समय साथ रहे। इसके बाद उन्हें 1970 में कोबोल में पेरोल प्रोग्राम लिखने की भी नौकरी मिली। इतना ही नहीं उन्होंने एक खुद की सॉफ्टवेयर कंपनी बनाने और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अपना अध्ययन छोड़ने का निर्णय लिया। एलेन माइक्रोसॉफ्ट की नींव रखने के लिए विधेयक को समझाने में कामयाब रहे। इस कामयाबी से एक BASIC प्रोग्रामिंग लैंग्वेज interpreters के लिए 1975 में अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको में शुरू विपणन की शुरुआत की गई। जिसे 'Micro-soft' नाम दिया गया।

Microsoft की स्थापना का उद्देश्य :

MITS Intel 8080 CPU पर आधारित Altair 8800 बनाया गया था। Microsoft की स्थापना Altair 8800 के लिए BASIC interpreters के विकसित करने और बेचने के उद्देश्य से की गई थी। Microsoft विंडोज 1980 के दशक के मध्य में MS-DOS के साथ पर्सनल कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम बाजार पर हावी रहा।

Micro-soft से Microsoft :

Micro-soft नाम को 26 नबंबर 1976 में (-) हायफ़न हटाकर Microsoft के नाम से रजिस्टर करा लिया गया। इस समय Microsoft का BASIC प्रोग्राम काफी पॉपुलर हो चुका था, लेकिन वह अन्य सॉफ्टवेयर पर भी कार्य करें। जिस उद्देश्य से उन्होंने अन्य सॉफ्टवेयर पर भी कार्य किया। 1 जनवरी 1979 में उन्होंने अपनी कंपनी को अल्बुकर्क से वाशिंगटन सिफ्ट कर दिया। इस तरह Microsoft कंपनी की स्थापना हुई और आज देश में Microsoft का नाम और काम बच्चे से लेकर हर उम्र का व्यक्ति जानता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT