Metro can run after lockdown 4.0 ends Social Media
व्यापार

लॉकडाउन 4.0 खत्म होते ही मेट्रो के चलने की संभावना

लॉकडाउन 4 के खत्म होते ही दिल्ली में दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू होने की खबर सामने आई है। इस खबर से दिल्लीवासियों को कुछ राहत मिलने की संभावना नजर आ रही है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड- 19) के चलते सम्पूर्ण भारत में एहतियात के तौर पर कई चरणों में लॉकडाउन लागू है। इस लगातार चल रहे लॉकडाउन के कारण ही राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में रेलवे सहित मेट्रो भी ठप्प पड़ी है। परंतु इस बार भारत में लॉकडाउन 4 के अंतर्गत कुछ छूट दी जा रही है। जैसे कई ट्रेनें चलाई गई, कई हवाई यात्राएं शुरू की गई। वहीं, अब लॉकडाउन 4 के खत्म होते ही दिल्ली में दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू होने की खबर सामने आई है। इस खबर से दिल्लीवासियों को कुछ राहत मिलने की संभावना नजर आ रही है।

लॉकडाउन 4 के खत्म होते ही चलेगी मेट्रो :

दरअसल, दिल्‍ली में बीते दिनों लॉकडाउन 4 के दौरान मेट्रो को फिर से चलाने की तैयारी जोरों पर नजर आ रही थी। ऐसे में इन तैयारियों को देख कर एक बार फिर दिल्ली मेट्रो के चलने की उम्मीद नजर आने लगी है। खबरों के अनुसार, सारी तैयारियां हो चुकी है, इंतजार है तो, केंद्र सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने का। जैसे ही सरकार को अनुमति देती है, वैसे ही दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) कुछ चुनिंदा रूटों पर मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू कर देगी। यदि मेट्रो चलने लगेगी तो इसका एक फायदा यह होगा कि, दिल्ली में सड़कों पर बढ़ा ट्रैफिक का बोझ कम हो जाएगा।

केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार :

हाल ही में दिल्ली की राज्य सरकार ने लॉकडाउन-4 की शुरुआत में ही मेट्रो की शुरुआत करने की सिफारिश की थी जिसके लिए केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं मिली थी। इसलिए, 18 मई से मेट्रो का परिचालन शुरू नहीं किया जा सका। वहीं, जल्द ही मेट्रो के संचालन केंद्र से है हरी झंडी मिल सकती है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ट्रायल और मेंटेनेंस के लिए हर रोज कुछ रूटों पर मेट्रो के चक्कर लगाती है। 22 मार्च से अब तक खली मेट्रो इन रूटों पर 4000 चककर लगा चुकी हैं। इसके अलावा पिछले सप्ताह 21 मई को DMRC के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने भी खैबर पास और शास्त्री पार्क डिपो का निरीक्षण किया था।

परिचालन शुरू करने के लिए बनाए नियम :

मेट्रो का परिचालन शुरू करने के लिए DMRC पूर्ण रूप से तैयार है। इस के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम निम्न्लिखित नियम भी बनाए है।

  • सभी यात्रियों को मास्क पहनना होगा

  • सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा अनिवार्य

  • शारीरिक दूरी के नियमों के पालन के लिए किए गए दिशा निर्देश भी तैयार

  • मेट्रो में बैठने की व्यवस्था एक सीट छोड़कर की गई है

  • सीटों पर स्टीकर चिपकाए गए हैं, जिससे यात्री देख कर एक सीट छोड़कर बैठे

  • सभी स्टेशनों पर ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट व टोकन वेडिंग मशीन (टीवीएम) के पास एक मीटर के अंतराल पर लाइनें खींची गई

  • मेट्रो ट्रेन के एक कोच में 50 से ज्यादा यात्री यात्रा नहीं कर सकेंगे।

  • 8 कोच वाली मेट्रो ट्रेन में एक फेरे में 400 व्यक्ति ही सफर करेंगे

  • मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुये खड़े होकर सफर किया जा सकता है। (2 यात्रियों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी)

  • बुखार, सर्दी और जुकाम आदि से ग्रसित व्यक्ति मेट्रो में यात्रा करने से बचे

  • कोशिश करें कि सैनिटाइजर भी लेकर चलें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT