MDH King Dharampal Gulati died  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

अब सिर्फ प्रचारों में दिखेंगे MDH किंग धर्मपाल गुलाटी, 98 की उम्र में निधन

आप और हम जब भी MDH मसाले का नाम सुनते हैं तो हमारी आँखों के सामने एक दद्दू और MDH किंग धर्मपाल गुलाटी का चेहरा आ जाता है। जिन्हें आपने MDH मसलों के प्रचार में देखा होगा। उनका आज निधन हो गया।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। यह साल 2020 पहले ही फिल्मी और राजनीतिक जगत के लिए काफी बुरा साबित हो चुका है। अब तक कई दिग्गज नेता और अभिनेताओं के निधन की खबर सामने आ चुकी है। वहीं, अब इसी साल में व्यापार जगत से भी एक दुखद खबर सामने आ गई है। दरअसल, आप और हम जब भी MDH मसाले का नाम सुनते हैं तो हमारी आँखों के सामने एक दद्दू का चेहरा सामने आजाता है। जिन्हें आपने MDH मसलों के प्रचार में देखा होगा। उसमें नजर आने वाले बूढ़े व्यक्ति का नाम धर्मपाल गुलाटी है। उनका आज यानी गुरुवार को 98 साल की उम्र में निधन हो गया।

MDH मसाले के CEO नहीं रहे :

दरअसल, आज यानी 3 दिसंबर 2020 को MDH मसाले के प्रचारों में दिखने वाले MDH किंग और कंपनी के CEO धर्मपाल गुलाटी का 98 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। बता दे, उन्हें साल में पद्म भूषण पुष्कर से सम्मानित किया गया जा चुका है। इतना ही नहीं उन्हें FMCG सेक्टर के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO में गिना जाता था। उनका व्यवहार अपने कर्मचारियों के प्रति बहुत ही सरल था। वह बोर्ड मीटिंग के दौरान लाफ्टर क्लास लगवाते थे।

धर्मपाल गुलाटी का जीवन :

धर्मपाल गुलाटी का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में 27 मार्च 1923 हुआ था। उनके पिता का नाम महाशय चुन्नीलाल और माता का नाम चानन देवी था। उन्होंने साल 1933 में ही 5वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। उन्होंने 650 रुपये में तांगा खरीदा था। हालांकि, उन्हें तब उसे चलाना भी नहीं आता था। उन्होंने ने अपने स्ट्रगलिंग पीरियड में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुतुब रोड और करोल बाग से बारा हिंदू राव के लिए तांगा भी चलाया था। उन्हें कई अवॉर्ड और सम्मान मिले। इन सब के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'मेरी तो ‘बल्ले-बल्ले’ हो गई है।'

MDH की शुरुआत :

भारत और पाकिस्तान का बंटवारा होने के बाद वह भारत आ गये और यहां दिल्ली के करोल बाग़ से उन्होंने अपने व्यपार की शुरुआत छोटे स्तर पर की। उन्होंने एक एक दुकान खरीदी और अपने परिवार के मसाले के व्यापर को शुरू किया और महाशियन दि हट्टी (MDH) के नाम से मसाले के कारोबार को आगे बढ़ाया और आज कई लोगों के लिए MDH का मतलब मसाला है। बता दें, उन्होंने मात्र 1500 रुपये से शुरू किए बिजनस को आज 2000 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है।

MHD किंग की दिनचर्या :

आप MHD किंग गुलाटी रोजाना की 98 साल की उम्र की दिनचर्या जान कर हैरान रह जाएंगे। क्योंकि, वह सुबह 4 बजे उठकर पंजाबी बीट्स बजाकर डंबल से कसरत किया करते थे, कसरत करने के बाद वह फल खाते थे। फिर नेहरू पार्क में सैर करने जाते थे, खाने में वह पराठे लेते थे। वह शाम होते ही दोबारा सैर पर जाते थे और फिर रात में मलाई और रबड़ी का सेवन करते थे। 98 साल की उम्र में भी उनका कहना था कि, ‘अभी तो मैं जवान हूं'। हालांकि, उन्हें दुनिया के सबसे अधिक उम्र के स्टार के रूप में भी जाना जाता है। उनसे मिलने के लिए ऑफिस में अक्सर लाइनें लगा करती थी। यह सब देखकर वह कहते थे, ‘मैं कोई और नशा नहीं करता, मुझे प्यार का नशा है। मुझे यह बहुत पसंद है जब बच्चे और युवा मुझसे मिलते हैं और मेरे साथ सेल्फी लेते हैं। यह आप लोगों का प्यार है। मेरा कुछ नहीं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT