McDonald's रूस से हमेशा के लिए समेटेगी अपना कारोबार  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

McDonald's रूस से हमेशा के लिए समेटेगी अपना कारोबार

यूक्रेन और रूस के बाद कई कंपनियों की तरह अमेरिकी फूड प्रॉडक्ट निर्माता मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) ने भी रूस में अपने स्टोर्स बंद करने का फैसला किया था जो अब हमेशा के लिए बंद होने जा रहे है।

Author : Kavita Singh Rathore

McDonald's decision : यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के चलते पिछले महीनों के दौरान रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लग चुके हैं। ऐसे में जिस देश ने सबसे ज्यादा रूस के खिलाफ कदम उठाए है वह अमेरिका है। अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच जारी इस युद्ध के चलते यूक्रेन के प्रति संवेदना रखते हुए रूस को बिल्कुल ही अपना दुश्मन मान बैठा था और यही रवैया अमेरिकी कंपनियां भी रूस के प्रति अपना रही थी। कई कंपनियों की तरह अमेरिकी फूड प्रॉडक्ट निर्माता मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) ने भी रूस में अपने स्टोर्स बंद करने का फैसला किया था जो अब हमेशा के लिए बंद होने जा रहे है।

McDonald's ने लिया बड़ा फैसला :

दरअसल, मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने पर अमेरिका की आर्थिक हालत कमजोर करने के लिए इस तरह का फैसला लिया था, लेकिन अब McDonald's ने रूस से अपना कारोबार हमेशा के लिए समेटने का मन बना लिया है। कंपनी ने रूस में परिचालन बंद करने का ऐलान भी कर दिया है। साथ ही अपनी चाह बताते हुए कहा है कि, 'कोई रूसी खरीदार इन कर्मचारियों को काम पर रख ले। साथ ही कंपनी ने ये भी वादा किया है कि, वह जब तक बिक्री बंद रहेगी, उस समय के लिए भी कर्मचारियों को सैलरी का भुगतान करेगी। जानकारी के लिए बता दें, McDonald's के पूरे रूस में कुल 850 रेस्टोरेंट्स है। जिनमें कुल 62,000 कर्मचारी काम करते हैं।

McDonald's का बयान :

बताते चलें, McDonald's ने रूस में 30 साल से ज्यादा समय तक संचालन किया है। यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद कंपनी ने अपनी प्रतिक्रिया को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, 'वह रूस में अपना कारोबार एक स्थानीय खरीदार को बेचेगी। रूस में McDonald's रेस्तरां के अपने पूरे पोर्टफोलियो को एक स्थानीय खरीदार को बेचने का प्रयास कर रही है। मौजूदा आउटलेट्स का "अब मैकडॉनल्ड्स के नाम, लोगो, ब्रांडिंग और मेनू का उपयोग नहीं करना होगा" हालांकि कंपनी रूस में अपने ट्रेडमार्क बनाए रखना जारी रखेगी।कंपनी इस कदम के लिए $1.2 बिलियन से $1.4 बिलियन का राइट-ऑफ लेगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT