Maruti Suzuki जल्द कर सकती 'Baleno' का नया हाइब्रिड वेरिएंट लांच Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Maruti Suzuki जल्द कर सकती 'Baleno' का नया हाइब्रिड वेरिएंट लांच

भारत की वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपने पुराने मॉडल Baleno का नया वेरिएंट लांच करने की तैयारी की है। जो कि हाइब्रिड वेरिएंट में लांच किया जाएगा।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में पिछले साल के दौरान कोरोना के चलते बने हालातों को देखा जाये तो लगभग सभी सेक्टर्स को नुकसान उठाना पड़ा है। इन्हीं में ऑटोमोबाइल सेक्टर भी शामिल है क्योंकि, लॉकडाउन के दौरान न ही किसी कार का प्रॉडक्शन हो सका और न ही कारों की बिक्री हो सकी। हालांकि, अब लगभग सभी सेक्टर्स की कंपनियां अलग-अलग उपाय निकालते हुए पटरी पर लौटती नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में भारत की वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपने पुराने मॉडल Baleno का नया वेरिएंट लांच करने की तैयारी की है।

Baleno का नया वेरिएंट जल्द हो सकता है लांच :

Maruti Suzuki की कुछ समय पहले लांच हुई कार Baleno भारत में काफी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक के तौर पर जानी जाती है। वहीं, अब कंपनी अब इस कार का एक नया मॉडल लांच करने की तैयारी में जुटी है। जो कि हाइब्रिड वेरिएंट में लांच किया जाएगा। कंपनी पिछले कुछ समय से हाइब्रिड वेरिएंट पर काम कर रही है। बताते चलें, हाइब्रिड कारों में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी लगाए जाने के कारण कार को एक्स्ट्रा किलोमीटर कवर करने में मदद मिलती है।

ग्राहकों को करना पड़ सकता इंतजार :

खबरों की मानें तो, Maruti Suzuki की तरफ से Baleno के हाइब्रिड मॉडल के बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि, Baleno के हाइब्रिड मॉडल पर काम अभी शुरुआती स्टेज पर है। यानी कि, ग्राहकों को इस वेरिएंट के लिए अभी कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है।

Hybrid मॉडल का इंजन :

Maruti Suzuki कंपनी Baleno के Hybrid मॉडल में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, ये इंजन 91 PS की मैक्सिमम पावर और 118 Nm न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होने की उम्मीद है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है। वहीं, इसमें ग्राहकों को एक 10 kW की इलेक्ट्रिक मोटर भी दी जा सकती है जो, 13.5 PS की मैक्सिमम पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी।

Baleno हाइब्रिड वेरिएंट की खासियत :

  • हाइब्रिड वेरिएंट के लांच होने के बाद Baleno पहले की तुलना में कई गुना ज्यादा माइलेज देगी।

  • नए वेरिएंट से प्रदूषण भी काफी कम होगा।

  • नई Baleno फ्यूल खत्म होने के बाद भी कुछ किलोमीटर तक चलाई जा सकेगी।

  • नया मॉडल आम मॉडल्स की तुलना में ग्राहकों को कहीं ज्यादा किफायती कीमतों पर मिलेगा। क्योंकि, इसमें एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • इस कार का माइलेज 32 किमी/लीटर होने की उम्मीद है।

  • नए वेरिएंट में रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे इस कार की बैटरी को आसानी से चार्ज किया जा सकेगा और इसकी मदद से कार आसानी से इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करके अच्छा खासा माइलेज जनरेट करने में सक्षम होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT