मारुति ने अपनी स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा कारों की कीमत में की वृद्धि
स्विफ्ट में 25,000 रुपये बढ़े, जबकि ग्रैंड विटारा में 19,000 रुपए बढ़े
इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से कंपनी ने कारों के मूल्य में की बढ़ोतरी
राज एक्सप्रेस। मारुति सुजुकी ने अपनी दो लोकप्रिय कारों स्विफ्ट व ग्रैंड विटारा के कुछ वेरिएंट्स की कीमतों में आज 10 अप्रैल से बढ़ोतरी कर दी है। जी हां, अगर आप इन गाड़ियों को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए थोड़ी निराशा पैदा कर सकती है। नए मूल्य आज ही से लागू हो गए हैं। स्विफ्ट में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। जबकि ग्रैंड विटारा सिग्मा वेरिएंट की कीमत में सीधे 19,000 रुपये का इजाफा किया गया है। मारुति सुजुकी का कहना है कि यह बढ़ोतरी हाल ही में तेजी से बढ़ रही इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी की वजह से की गई है।
कंपनी के एक प्रतिनिधि ने बताया कि कच्चे माल की कीमतें काफी ऊंची हो गई हैं, जिसकी वजह से कंपनी को कारों की कीमत बढ़ानी पड़ी है। इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से कई अन्य कार निर्माता कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने जनवरी 2024 में भी कारों की कीमतों में 0.45% की बढ़ोतरी की थी। यह खबर सामने आने के बाद मारुति के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली है। मूल्य वृद्धि की जानकारी सामने आने के बाद मारुति का शेयर 213.00 अंक की गिरावट के साथ 12,675.00 के स्तर पर आ गया। स्विफ्ट व ग्रैंड विटारा मारुति सूजुकी की बेहद लोकप्रिय कारें हैं।
यह मूल्य वृद्धि आज 10 अप्रैल लागू से ही होगी
स्विफ्ट के वेरिएंट्स में 25,000 रु. तक की वृद्धि
ग्रैंड विटारा सिग्मा में 19,000 रु. का इजाफा
मारुति ने बताया इनपुट कॉस्ट बढ़ने से की गई वृद्धि
हाल के दिनों में काफी बढ़ गईं हैं कच्चे माल की कीमतें
इस वजह से बढ़ गई थी इन कारों पर उत्पादन लागत
मारुति ने कुछ दिन पहले भी की थी कीमतों में बढ़ोतरी
कई अन्य कार निर्माता भी लगातार बढा रहे गाड़ियों के दाम
कंपनी ने जनवरी में भी की थी कीमत में 0.45% की वृद्धि
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।