Venus Pipes & Tubes IPO : जब-जब कंपनियों को पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट हो जाती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। पिछले साल से ही मार्केट में IPO की झड़ी लगी हुई है। इसी कड़ी में वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes & Tubes) भी अपना IPO बाजार में उतारने जा रही है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में काफी बढ़त दर्ज होगी।
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का IPO :
दरअसल, कई कंपनियों के बाद अब वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर मार्केट में उतरने वाली है। कंपनी का IPO मार्केट में 11 मई को लांच होने वाला है। हर IPO की तरह ही यह IPO भी तीन दिवसीय है। जो कि, 11 मई को खुलकर 13 मई को बंद होगा। कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 310-326 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है। कंपनी के इस IPO की कुल कीमत 165 करोड़ रुपये है। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया है कि, कंपनी अपना IPO एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 10 मई को खुलेगी। यानी एंकर इन्वेस्टर इस IPO में 10 मई से ही बोली लगा सकेंगे। इसके अलावा इस IPO के तहत कंपनी के 50.74 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। कंपनी ने इस IPO से 165.41 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
IPO से जुटाई धन राशि का इस्तेमाल :
बताते चलें, वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स कंपनी ने इस IPO से 165.41 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। IPO के इश्यू से हासिल होने वाली घनराशि का इस्तेमाल कंपनी क्षमता विस्तार, कार्यशील पूंजी जरूरतों (Working capital requirements) और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को हासिल करने में करेगी। कंपनी ने IPO को लेकर पहले से ही कुछ योजना तैयार करके रखी है।
कंपनी का काम :
जानकारी के लिए बता दें, वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स कंपनी के प्रॉडक्ट ‘वीनस’ ब्रांड के नाम से जाने जाते है। इन प्रोडक्ट्स की सप्लाई केमिकल, इंजीनियरिंग, फर्टिलाइजर, दवा, एनर्जी, फूड प्रोसेसिंग, कागज और तेल एवं गैस जैसे विविध सेक्टर में की जाती है। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स स्टेनलेस स्टील के पाइप और ट्यूब का मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर भी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।