राज एक्सप्रेस। इंडियन इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी ने आज मिले-जुले देशी और वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस की शुरुआत सपाट की है। कल 17599.15 अंकों पर बंद हुआ एनएसई का निफ्टी-50 आज सुबह 17634.90 अंक पर खुला। इस दौरान इसने 17651.70 का हाई बनाया। इसके बाद इसमें सेलर्स सक्रिय हो गए, जो निफ्टी-50 को 9.30 बजे तक 17608.80 अंक तक नीचे ले आए। निफ्टी-50 इस समय हरे निशान पर 24.90 रुपए के अंकों के लाभ के साथ 17624.05 अंक पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में भी लगभग यही चाल है। सेंसेक्स आज सुबह 59858.98 पर खुला था। इसके बाद इसने 59997.76 अंकों का हाई बनाया। इसके बाद शुरू हुए सेलर्स के दबाव में सेंसेक्स लगातार फ्लैट परफार्मेंस करता दिखाई दे रहा है। इस समय सेंसेक्स 59863.01 अंक पर 30.04 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। निफ्टी-50 और सेंसेक्स दोनों ही हरे निशान में हैं, लेकिन बैंक निफ्टी में शुरुआती सत्र में ही सेलर्स का दबाव है। बैंक निफ्टी ने कल के 41041.00 अंकों से आगे आज सुबह 4116.15 अंक पर खुला। इस समय बैंक निफ्टी 45 अंकों की गिरावट के साथ 40995.25 अंक पर लाल निशान में ट्रेड कर रहा है।
ग्लोबल बाजारों के संकेत अच्छे नजर आ रहे है। ज्यादातर एशियाई बाजार ऊपर कारोबार कर रहे है। गुरुवार के मुकाबले एसजीएक्स निफ्टी में 50 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली है। डाओ जोन्स नास्डैक भी मजबूती में ट्रेड कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि भारतीय बाजार की शुरुआत भी तेजी में होगी, लेकिन शुरुआती सत्र में ऐसा होते नहीं दिखाई दे रहा है। हालांकि यह समाचार लिखने-लिखते सेंसेक्स और निफ्टी में अपवर्ड हलचल होती दिख रही है। जबकि बैंक निफ्टी में गिरावट बढं गई है। शेयर मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17528 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17496 और 17444 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17632 फिर 17664 और 17716 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 40872 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 40765 और 40591 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41219 फिर 41326 और 41500 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
इस सप्ताह कई चीजें शेयर बाजार की गतिविधियों को प्रभावित कर सकती हैं। शेयर बाजार के निवेशकों की नजर बुधवार को जारी होने वाली अमेरिका के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर होगी। इसके बाद 13 अप्रैल को तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक की मंथली रिपोर्ट आने वाली है। जबकि 14 अप्रैल को जेपी मॉर्गन के तिमाही नतीजे आएंगे। वेल्स फारगो, ब्लैक रॉक, सिटी ग्रुप के भी नतीजे आएंगे। ग्लोबल इकोनामी पर अमेरिका में होने वाली कई बैठकों में लिए जाने वाले निर्णयों का असर भी शेयर बाजार के कारोबार पर निश्चित ही दिखाई देगा। बताते चलें कि सेंट लुईस फेडरल रिजर्व प्रेसिडेंट जेम्स बुलार्ड का कहना है कि उन्हें नहीं लगता है महंगाई का दबाव अब खत्म हो रहा है। बुलार्ड ने कहा कि अभी हमें लंबा सफर तय करना है और कम से कम मुझे निकट भविष्य में महंगाई से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। इस हफ्ते भारत, चीन और अमेरिका में कई कारोबारी आंकड़े जारी होंगे। इसके अलावा भारत और चीन में महंगाई के आंकड़े भी जारी होंगे। मंगलवार को दक्षिण कोरिया का केंद्रीय बैंक ब्याज दरों पर भी फैसला लेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।