राज एक्सप्रेस। अगर आप शेयर ट्रेडिंग के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते तो बेहतर यही होगा कि आप म्यूचुअल फंड्स के माध्यम से निवेश करना शुरू करें। अच्छे म्यूचुअल फंड्स ने मध्यवर्ती योजनाओं में अच्छा रिजल्ट दिया है। यह निवेश का सबसे सुरक्षित तरीका है। किसी भी तरह का निवेश करने के पहले देखना चाहिए कि उसका प्रदर्शन कैसा रहा है। जिन म्यूचुअल फंड़्स ने पिछले दस सालों में बेहतर रिटर्न दिए हैं, उन पर निर्भर होकर निवेश किया जा सकता है। पिछले 10 सालों में कई मिड कैप म्यूचुअल फंड्स ने बेहतर रिटर्न दिए हैं। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) की वेबसाइट पर उपलब्ध 21 अप्रैल तक के आंकड़ों से साफ हो जाता है कि कम से कम 11 मिड कैप फंड ऐसे हैं, जिन्होंने बीते 10 सालों में डायरेक्ट प्लान में 19 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं। इन्हीं मिड कैप फंड में से ज्यादातर स्कीम्स के रेगुलर प्लान्स से भी 18 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिले है। हालांकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ये मिड कैप फंड्स भविष्य में भी बेहतर रिटर्न देते रहेंगे। इस लिए अपने विवेक से और निवेश सलाहकार की सलाह से ही म्यूचुअल फंड्स में निवेश करें।
निवेशक अपने वित्तीय सलाहकार से राय-मशविरा लेने के बाद इन एमएफ स्कीम्स में एसआईपी शुरू करने पर विचार करना चाहिए। बीते 10 साल में 19 फीसदी से अधिक रिटर्न वाले बेस्ट 11 मिड कैप फंड के बारे में आइए जानते हैं। कोटक इमर्जिंग इक्वीटी फंड के डायरेक्ट प्लान ने दस साल में 10 साल में 21.61 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान से 20.16 फीसदी रिटर्न दिया है। यह स्कीम निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है। इडेलवेइस मिडकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 21.43 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान के तहत 19.97 फीसदी रिटर्न मिला है। यह स्कीम निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है। एसबीआई मैग्नम मिडकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 20.77 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान के तहत 19.65 फीसदी रिटर्न मिला है। यह स्कीम निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।
इन्वेस्को इंडिया मिड कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 20.51 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान के तहत 18.67 फीसदी का रिटर्न मिला है। यह स्कीम एसएंडपी बीएसई 150 मि़डकैप टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है। इसी तरह एचडीएफसी मिड कैप अपरचुनिटी फंड एचडीएफसी मिड कैप ऑपर्च्युनिटीज फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 20.31 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान के तहत 17.23 फीसदी का रिटर्न मिला है। यह स्कीम निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है। टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 19.96 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान के तहत 18.76 फीसदी रिटर्न मिला है। यह स्कीम निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।
यूटीआई मिडकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 19.92 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान के तहत 18.90 फीसदी का रिटर्न मिला है। यह स्कीम निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है। बडौदा बीएनपी पारिबा मिडकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 19.66 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान के तहत 18.02 फीसदी रिटर्न मिला है। यह स्कीम निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मिडकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 19.10 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान के तहत 17.99 फीसदी रिटर्न मिला है। यह स्कीम निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है। एचएसबीसी मिडकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 19.38 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान के तहत 18.23 फीसदी रिटर्न मिला है। यह स्कीम निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है। एक्सिस मिडकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 19.53 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान के तहत 18.06 फीसदी रिटर्न दिया है। यह स्कीम एसएंडपी बीएसई 150 मिडकैप टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।